(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ram Mandir: अयोध्या में रामलला को मिले दो अनुपम उपहार, ओडिशा और तमिलनाडु से आई खास भेंट
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भगवान रामलला के लिए लगातार देशभर से कई अनुपम उपहार मिल रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को उन्होंने दो अनुपम उपहार भेंट किए गए, जिन्हें ट्रस्ट ने स्वीकार किया.
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण के बाद लगातार बड़ी संख्या में भक्त रामलला के दर्शन को पहुंच रहे हैं. इस बीच रामलला के लिए उपहारों को समर्पित करने का सिलसिला जारी है. बुधवार को रामलला को दो अनुपम भेंट मिली है. जिसे राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट ने सहर्ष स्वीकार किया है.
राम मंदिर में प्रभु रामलला के लिए ओडिशा के हुनरमंद कलाकर द्वारा उपहार स्वरुप लकड़ी पर उकेरी गई हनुमान चालीसा भेंट गई है. इसके साथ ही तमिलनाडु का प्रसिद्ध लैंप स्टैंड भी रामलला को अर्पित किया गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय और न्यासी डॉ. अनिल मिश्रा ने मंदिर के लिए उपहार स्वीकार किया और प्रभु को समर्पित किया.
काष्ठ से बनी हनुमान चालीसा
ट्रस्ट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ओडिशा के काष्ठ कलाकार अरुण कुमार साहू और भास्कर साहू ने महीनों की परिश्रम से लकड़ी की दो हनुमान चालीसा बनाई हैं. जिन पर सुंदर कारीगरी की गई है. इन हनुमान चालीसा को लेकर दोनों कलाकार कारसेवक पुरम पहुंचे.
इनमें से एक हनुमान चालीसा काष्ठ पट पर बनाई गई है जबकि, दूसरी हनुमान चालीसा पांच पन्नों की पुस्तक रूप में है. जिसे ट्रस्ट को भेंट किया गया है. इसके अलावा रामलला को एक और अदभुत भेंट दी गई है जिसे तमिलनाडु के कलाकारों ने बनाया है. ये भेंट तमिलनाडु की प्रसिद्ध लैंप स्टैंड है.
तमिलनाडु का प्रसिद्ध लैंप स्टैंड
राम मंदिर को भेंट की गई प्रसिद्ध लैंप स्टैंड को तमिलनाडु के ईरोड जिले से एम. शशि कुमार, आर. सुधा की टोली ने बनाया है जो तमिलनाडु का परंपरागत तरीके बनाई गई लैंप स्टैंड है. इस अत्यंत सुंदर लैंप स्टैंड में एक साथ 108 बाती 22 दीपों में जलाई जा सकती है.
तमिलनाडु भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जीके. नागराज ने बताया कि विधिवत पूजा अनुष्ठान के बाद लैंप स्टैंड भेजा गया है. जिसके बाद अब ये उपहार भगवान रामलला के लिए अनुपम उपहारों में शामिल हो गए हैं.