Samajwadi Party MLA Ayodhya Yatra: उत्तर प्रदेश के अमेठी की गौरीगंज सीट से समाजवादी पार्टी के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह अयोध्या राम मंदिर में रामलला के दर्शनों के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं. मंगलवार को वो मिल्कीपुर पहुंचे जहां गोसाईंगंज से सपा के दूसरे बागी विधायक अभय सिंह ने उनका स्वागत किया और उन्हें फूलमाला पहनाई.
सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह देर शाम मिल्कीपुर पहुंचे, जहां अभय सिंह अपने समर्थकों के साथ पहले से ही मौजूद थे. इसके बाद उन्होंने फूलमाला पहनाकर राकेश प्रताप की स्वागत किया. सपा विधायक ने इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की है. जिसमें उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक देखे जा सकते हैं. इसके दौरान दोनों ने कुछ दूसरी तक पैदल यात्रा भी की.
सपा विधायक अभय सिंह ने किया स्वागत
राकेश प्रताप सिंह ने इन तस्वीरों को शेयर करते उन्हें धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा- 'श्रीराम पदयात्रा का मिल्कीपुर में मेरे प्रिय मित्र एवं माननीय विधायक गोसाईंगंज श्री अभय सिंह जी ने विशाल जत्थे के साथ श्रीराम पदयात्रा का स्वागत अभिनंदन किया. माननीय विधायक जी के आत्मीय स्नेह, प्रेम एवं स्वागत के लिए हृदयतल की गहराई से कोटि - कोटि धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूं.'
राकेश प्रताप सिंह, अमेठी के गौरीगंज से अयोध्या धाम तक से 108 किमी पदयात्रा कर रहे हैं. आज वो अयोध्या स्थित साकेत महाविद्यालय तक पदयात्रा करेंगे और शाम को यहीं विश्राम करेंगे. इसके बाद गुरुवार सुबह 14 नवंबर को वो अपने समर्थकों और राम भक्तों के साथ रामलला के दर्शन करेंगे. अपनी यात्रा शुरू करने से पहले उन्होंने कहा था कि वो पहले भी राम मंदिर के दर्शन करना चाहते थे, लेकिन, पार्टी हाईकमान के आदेशके चलते वो राम मंदिर नहीं गए थे.
सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब राज्यसभा चुनाव के दौरान उन्होंने बीजेपी के समर्थन में वोट डाला था. यहीं नहीं इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी वो बीजेपी के साथ ही खड़े दिखाई दिए थे.
फूलपुर के जातीय समीकरण ने फुलाया बीजेपी-सपा का दम! वोटरों के मन को समझना हुआ मुश्किल