Ayodhya News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार ने अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है. इस सुरक्षा के लिए प्रदेश में 7 नए बीडीडीएस (Bomb Disposal and Detection Squad) को भी तैनात किया गया है. दरअसल, यह तैनाती राम मंदिर के चल रहे निर्माण को लेकर की गई. अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि प्रयागराज हाई कोर्ट, लखनऊ हाई कोर्ट खंडपीठ, वाराणसी कमिश्नेरट, गोंडा पीएसी और सचिवालय परिसर लखनऊ में पांच नई बीडीडीएस टीमों का गठन किया गया है.
इसके अलावा अयोध्या में दो एएससी की टीमों को भी तैनात करने का फैसला किया गया है. वहीं वाराणसी में देश-विदेश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहित वीवीआईपी की आवाजाही को देखते हुए एक बम निरोधक दस्ता लगाया गया है. बता दें कि 13 साल बाद यूपी पुलिस के सुरक्षा विंग की बीडीडीएस टीमों की संख्या राज्य स्तर पर बढ़ गई है. अब बीडीडीएस की 31 टीमों को प्रदेश भर में तैनात किया गया है. राम जन्मभूमि परिसर में बम निरोधक दस्ता पहले से ही तैनात है. अब दो और टीमों को वहां तैनात किया गया है. इसके अलावा प्रयागराज हाई कोर्ट और लखनऊ परिसरों की सुरक्षा के लिए एक-एक बम निरोधक दस्ता तैनात किया गया है.
इन जगहों पर भी तैनात की गई टीमें
दरअसल, कुछ महीने पहले हाई कोर्ट बम निरोधक दस्ता तैनात करने के निर्देश दिए थे, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है. इसके अलावा लोकभवन सहित पांच सचिवालय भवनों की सुरक्षा के लिए टीमें लगाई गई है. अधिकारियों के मुताबिक, वाराणसी में देश-विदेश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सहित वीवीआईपी की आवाजाही को देखते हुए एक बम निरोधक दस्ते को लगाया गया है. साथ ही गोंडा में पीएसी की 30वीं कोर में भी एक दस्ते को तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें:-
UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव की अधिसूचना कब जारी होगी? राज्य निर्वाचन आयोग ने दी जानकारी