अयोध्याः पहले से पुख्ता और कड़ी होगी राम मंदिर की सुरक्षा, कुछ ऐसे की जा रही तैयारी
अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा पहले से कड़ी की जा रही है. साथ ही इसके लिए कई निगारानी टावर भी बनाए जा रहे हैं.
अयोध्या, एबीपी गंगा। राम मंदिर निर्माण से पहले श्री राम जन्मभूमि परिसर सहित मंदिर निर्माण कार्यशाला की सुरक्षा सख्त करने की कवायद तेज कर दी गई है. मंदिर परिसर के आसपास कई नए टावर बनाए जा रहे हैं. वहीं, मंदिर निर्माण कार्यशाला में रखे पत्थरों की सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है.
राम मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक और श्रद्धालु भगवान श्री राम लला के दर्शन के लिए रामजन्मभूमि परिसर पहुंच रहे हैं. वहीं, मंदिर निर्माण को लेकर पूर्व में आतंकी गतिविधियां भी सक्रिय हुई थी. जिसको देखते हुए अब कड़ी सुरक्षा के इंतजाम में मंदिर निर्माण का कार्य किया जाना है.
परिसर में मंदिर निर्माण का कार्य शुरू किये जाने से पहले राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा का नया खाका भी उच्च स्तरीय अधिकारियों ने तैयार किया है. जिसके लिए पूर्व में हुई स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक में नई सुरक्षा का प्रस्ताव रखा गया था. इसी के तहत परिसर के गेट नंबर 3 से जाने वाले वाहनों और अन्य सामग्रियों को देखते हुए वॉच टावर बनाया गया है.
निगरानी टावर का निर्माण वहीं परिसर ने कई और भी नए टावर के माध्यम से निगरानी की जाएगी. इसके साथ ही अयोध्या राम घाट क्षेत्र स्थित मंदिर निर्माण कार्यशाला में मंदिर निर्माण के लिए रखे पत्थरों की सुरक्षा के लिए कार्यशाला में ही वॉच टावर का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही कार्यशाला में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है.
नए सिरे से होगी सुरक्षा राम जन्मभूमि परिसर के सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक मंदिर निर्माण के लिए विशेष सुरक्षा का इंतजाम किया जाना है. जिसके लिए अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण कर तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही मंदिर निर्माण के लिए नए सिरे से सुरक्षा को लगाया जाएगा. वहीं, बताया कि मंदिर निर्माण कार्यशाला भी राम जन्मभूमि के साथ-साथ काफी संवेदनशील है. इसलिए वहां पर रखे पत्थरों की सुरक्षा भी अहम जिम्मेदारी है. जिसके लिए वॉच टावर सीसीटीवी कैमरा के साथ पर्याप्त फोर्स भी लगाया जा रहा है. ये भी पढ़ेंः यूपी में 54 हजार शिक्षकों का होगा तबादला, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी मंजूरी लखनऊः लोगों के लिए मिसाल है शशांक के हौसले की कहानी, व्हीलचेयर से गोल्ड मेडल तक का सफर