Ram Mandir Opening: प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या जाने वालों के लिए बड़ा झटका, 16-22 जनवरी तक के लिए ये ट्रेनें कैंसिल
Ayodhya News: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. ट्रेन से यात्रा करनेवालों के लिए जरुरी सूचना है. यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों के शेड्यूल की जानकारी प्राप्त कर लें.
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. 22 जनवरी को रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने की तैयारी है. प्राण प्रतिष्ठा से पहले रेलवे यात्रियों के लिए जरुरी खबर है. 16 जनवरी से 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन तक ट्रेनों का परिचालन अयोध्या में प्रभावित रहेगा. पीटीआई को रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रैक का दोहरीकरण और विद्युतीकरण प्राथमिकता से किया जा रहा है.
प्राण प्रतिष्ठा से पहले ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित
रेलवे प्रोजेक्ट के कारण ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी. दून समेत करीब 35 ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों पर चलाया जाएगा. 14 अन्य ट्रेनों का परिचालन भी बाधित रहेगा. दस ट्रेनों को कैंसिल भी कर दिया गया है. निरस्त होनेवाली ट्रेनों में वंदे भारत भी शामिल हैं. रेलवे प्रोजेक्ट के कारण अयोध्या कैंट से आनंद विहार जानेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस को भी 22 जनवरी तक नहीं चलाने का फैसला लिया गया है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि पहले 15 जनवरी तक वंदे भारत एक्सप्रेस रद्द थी.
अयोध्या में चल रहा है तेज गति से रेलवे का प्रोजेक्ट
लखनऊ डिविजन के अधिकारी ने जानकारी दी. राम मंदिर के बहुप्रतीक्षित उद्घाटन समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को अयोध्या में पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था. उन्होंने छह नई वंदे भारत और दो अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात दी थी. अयोध्या रेलवे सेक्शन को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्राथमिकता की बुनियाद पर डबल किया जा रहा है. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को तीन चरणों में विकसित करने का मंसूबा है. पहले चरण का काम पूरी तरह मुकम्मल हो गया है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पीएम मोदी यजमान होंगे. देश विदेश की जानी मानी हस्तियां और विशिष्ट अतिथि भी समारोह में शिरकत करेंगे.