Ram Mandir Update: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम जोर शोर से चल रहा है. 22 जनवरी को भगवान रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होनेवाले हैं. समारोह का न्योता नामी गिरामी लोगों को भी भेजा गया है. दूसरी तरफ राम जन्मभूमि न्यास कार्यशाला में रखे पत्थरों का इंतजार खत्म हो गया. प्रथम फ्लोर के निर्माण कार्य में पत्थरों का इस्तेमाल होने लगा है.


राम मंदिर निर्माण पर अपडेट आया सामने


पत्थर राम जन्मभूमि न्यास कार्यशाला में खुले आसमान के नीचे रखे हुए थे. राम जन्मभूमि न्यास कार्यशाला 1989 में बनाई गई थी. वर्षों से रखे बंसी पहाड़पुर के पत्थरों का इंतजार खत्म हुआ. खुले आसमान में होने की वजह से पत्थर गंदे हो गए हैं. राम मंदिर के प्रथम फ्लोर में इस्तेमाल से पहले पत्थरों पर काई को छुड़ाया जा रहा है. कारीगर पत्थरों पर नक्काशी भी करने में जुटे हैं. कई साल पहले बंसी पहाड़पुर से पत्थरों को लाकर राम जन्मभूमि न्यास कार्यशाला में रखा गया था.




कई वर्षों से आसमान के नीचे पड़े थे पत्थर


रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आने के साथ भक्तों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है. राम भक्त आराध्य की एक झलक पाने को बेताब हैं. मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या की तस्वीर भी पूरी तरह बदली जा रही है. अयोध्या में मठ-मंदिरों और घरों को रंगने का काम चल रहा है.  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर खोल दिया जाएगा. श्रद्धालु 23 जनवरी से श्रीराम के दर्शन कर सकेंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, अमिताभ बच्चन, गुरूदास मान, माधुरी दीक्षित, रजनीकांत, मधुर भंडारकर और प्रसून जोशी, नीरज देसाई, अरुण गोविल और कृष्ण भारद्वाज को भी भेजा गया है. 




Arjun Award 2023: अर्जुन पुरस्कार मिलने की घोषणा पर मोहम्मद शमी के गांव में जश्न, मिठाई खिलाकर दी मुबारकबाद