Ram Mandir News: अयोध्या (Ayodhya) में भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहे है. दिसंबर तक मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा. श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य जब पूरा हो जाएगा तब यह दुनिया के 3 बड़े हिंदू मंदिरों में से एक होगा. अभी मंदिर के खंबों पर देवी-देवताओं की मूर्तियां उकेरी जा रही हैं. श्री राम जन्मभूमि मंदिर के धागे में पूरे भारत वर्ष को पिरोया जाएगा. इस बात की पूरी कोशिश की जा रही है कि संपूर्ण भारत के सभी राज्यों का कुछ ना कुछ योगदान मंदिर में रहे जिससे सभी का इससे जुड़ाव रहे.
श्री राम की जन्मभूमि पर बन रहे मंदिर का निर्माण कुछ इस तरह किया जा रहा है कि सारे भारतवर्ष को इस मंदिर के सूत्र से पिरोया जा सके जैसे रामलला की मूर्ति के लिए पत्थर कर्नाटक और राजस्थान से आए हैं. मंदिर के पत्थरों पर खूबसूरत नक्काशी भी राजस्थान के कारीगरों द्वारा की जा रही है. दरवाजे खिड़कियों की लकड़ियां महाराष्ट्र के बल्लाह शाह से लाई जा रही है. इस पर नक्काशी का काम हैदराबाद के कारीगर करने वाले हैं. जो प्राथमिक कार्य चल रहा है उसे करने वाले कारीगर तमिलनाडु के हैं.
राम मंदिर में दिखेगी पूरे भारत की झलक
राम मंदिर के लिए पूरे भारत भर के पवित्र स्थानों से मिट्टी लाई गई है और उसे पूजित कर मंदिर की बुनियाद में डाला भी गया है इसीलिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय कहते हैं सारे देश को 2 साल बाद पता चलेगा कि इस मंदिर में संपूर्ण भारत के सभी राज्यों का किसी न किसी प्रकार से योगदान रहा है. 2 साल बाद पता चलने का तात्पर्य 2025 से है जब श्री राम मंदिर पूरी तरह बन कर तैयार हो जाएगा.
खंबों पर उकेरी जा रही है मूर्तियां
श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक राममंदिर के छत का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. अब मंदिर के फ्लोर और खंबों की फिनिशिंग का काम किया जा रहा है. इन खंबों पर देवी-देवताओं की मूर्तियां उकेरी जा रही है. अक्टूबर नवंबर तक मूर्तियों को उकेरने का काम पूरा हो जाएगा. दिसंबर महीने के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो जाएगी, जिसके बाद बड़े स्तर पर योजना तैयार की गई है. दुनिया भर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को उत्सव की तरह मनाने की तैयारी है.
बेहद भव्य होगा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम
विश्व हिंदू परिषद ने देश के 1000 बड़े मंदिर की सूची तैयार की है जहां पर राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम की लाइव स्क्रीनिंग और विशेष पूजा का आयोजन किया होगा. जिन लोगों ने राम मंदिर के निर्माण कार्य में आर्थिक सहायता की है उन्हें भी इस कार्यक्रम में किसी न किसी तरह जोड़ा जाएगा. देशभर की पवित्र नदियों और पवित्र कुंडों से जल लाया जाएगा जिससे रामलला का अभिषेक किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान के तौर पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें- UP Politics: वरुण गांधी ने सुनाई शेर, बकरी, चील और चूहे के बच्चों की दोस्ती की कहानी, इन नेताओं पर कसा तंज