अयोध्या की लाइट चोरी तो कर ली लेकिन बेचना होगा मुश्किल, शातिर चोरों के सामने है ये परेशानी
UP News: मंडलायुक्त अयोध्या गौरव दयाल ने कहा कि स्ट्रीट लाइट कोई चोरी नहीं हुई हैं, जो मेमो लाइट लगाई गई थी उनकी चोरी की बात कही जा रही है. यह जो लाइट पेड़ों के ऊपर लगाई गई थी इनको लगाना इतना कठिन है.
UP News: रामनगरी अयोध्या की खूबसूरती को निखारने के लिए रामपथ और भक्तिपथ सहित जगह-जगह आधुनिक लाइटें लगाई गई थी. अब उन्हीं लाइटों के चोरी होने का मामला सामने आया है, राम पथ के पेड़ों पर 6400 बैम्बू लाइट और भक्ति पथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गईं थीं, जिसमें से 3800 बैम्बू लाइट और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरी होने की शिकायत UPCOP पर हुई है शिकायत के बाद अब अयोध्या पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इन लाइटों पर अयोध्या का लोगो लगा हुआ है, ऐसे में इन चोरी की हुई लाइटों को बेचने वाले पकड़े जा सकते हैं.
बता दें कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या के साथ सजा के लिए भक्ति पथ और राम पथ पर 50 लाख से अधिक कीमत की पेड़ों पर 6400 बैम्बू लाइट और भक्तिपथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गईं थीं. जिसमें से 3800 बैम्बू लाइट और 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरी होने की शिकायत कार्यदायी संस्था यश इंटरप्राइजेज के द्वारा UPCOP पर ऑनलाइन किया है लेकिन मण्डलायुक्त गौरव दयाल के अनुसार राम पथ से किसी भी प्रकार की लाइट चोरी नहीं हुई है, कुछ एलिमेंटेड लाइट लगाई गई थी प्राधिकरण का मानना है कि ठेकेदार सिर्फ अपनी बचाव में यह बातें कर रहा है. यह जांच का विषय है अयोध्या में लगातार इतना पहरा है तो यह संभव नहीं है की लाइट चोरी हो जाए लेकिन कुछ लिए बंदरों के कारण क्षतिग्रस्त हुई हो लेकिन जो संख्या वह बता रहे हैं इतनी बड़ी संख्या में लाइट चोरी होने का मामला संभव ही नहीं है, यह जांच का विषय है.
मंडलायुक्त अयोध्या गौरव दयाल ने कहा कि स्ट्रीट लाइट कोई चोरी नहीं हुई हैं, जो मेमो लाइट लगाई गई थी उनकी चोरी की बात कही जा रही है. यह जो लाइट पेड़ों के ऊपर लगाई गई थी इनको लगाना इतना कठिन है. इतने व्यापक स्तर पर इसकी चोरी हो जाए या ठेकेदारों के द्वारा बचाव में संभवत इस तरीके की बात कही जा रही है और उसका पेमेंट भी नहीं हुआ है. यह ADO के द्वारा प्रॉपर वेरिफिकेशन के बाद ही पेमेंट कराया जाएगा, इसमें सुरक्षा की चूक की कोई बात नहीं है. यह संभव नहीं है क्योंकि अयोध्या में इतना ज्यादा पहरा है, सीसीटीवी कैमरे सभी जगह पर लगे हैं लोगों कितनी आवा जाही है कि पेड़ों पर चढ़कर लोग चोरी करके लाइट उतार ले जाए यह भ्रम पैदा किया जा रहा है जो ऑनलाइन FIR की गई है. इसकी विवेचना होगी चोरी की बात संभव नहीं है, क्योंकि जो लाइट है वह पेड़ों के ऊपर लगाई गई है उसको लगाने में बहुत ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी थी इसमें कोई भ्रष्टाचार की बात नहीं आती है.
'महात्मा की पार्टी में मक्कारों का कब्जा', आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रियंका गांधी की फिर की तारीफ