राम मंदिर निर्माण के लिए चंदौली में शुरू हुआ निधि संग्रह अभियान, जानें- सबसे पहले किसने किया दान
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में निधि संग्रह अभियान की शुरुआत संघ के सह जिला संचालक रामकिसुन पोद्दार ने की. रामकिसुन ने कहा कि जिले में 5 करोड़ रुपए धन संग्रह का लक्ष्य रखा गया है.
![राम मंदिर निर्माण के लिए चंदौली में शुरू हुआ निधि संग्रह अभियान, जानें- सबसे पहले किसने किया दान ayodhya ram temple construction funds collection campaign starts in chandauli up ann राम मंदिर निर्माण के लिए चंदौली में शुरू हुआ निधि संग्रह अभियान, जानें- सबसे पहले किसने किया दान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/15195528/ram-mandir.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चंदौली: अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर को लेकर धन संचय अभियान शुरू हो गया है. इस अभियान में वीएचपी और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े लोग देश भर के करीब 5 लाख 50 हजार गांवों तक पहुंचने की कोशिश करेंगे. इस दौरान करीब 13 करोड़ परिवारों से धन संग्रह का लक्ष्य रखा गया है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि संग्रह अभियान की शुरुआत शुक्रवार से चंदौली के दीनदयाल नगर में हुई है.
विहिप और संघ के पदाधीकारियों ने की शुरुआत जिले के दीनदयाल नगर स्थित कैलाशपुरी में विहिप और संघ के पदाधीकारियों ने निधि संग्रह अभियान की शुरुआत की. सबसे पहले कार्यकर्ता कैलाशपुरी के विनय नायर के घर में गए और वहां से दान स्वीकार किया. दान देने के बाद विनय नायर ने कहा कि ये हमारे लिए खुशी और सौभाग्य की बात है. वहीं, उनकी पत्नी राजेश्वरी ने कहा कि हम बेहद खुश हैं. मन में हमेशा रहता था कि मंदिर कब बनेगा.
5 करोड़ रुपए धन संग्रह का लक्ष्य निधि संग्रह अभियान की शुरुआत करने वाले संघ के सह जिला संचालक रामकिसुन पोद्दार ने कहा कि जिले में 5 करोड़ रुपए धन संग्रह का लक्ष्य रखा गया है. इससे ज्यादा का प्रयास करेंगे. ये पैसा पूरी अयोध्या के विकास में लगेगा ताकि हम लोगों के मन मे जो पुरानी अयोध्या बसी हुई है उसका स्वरूप वैसा ही नजर आए.
दान देने वाले लोगों को दी जाएंगी पर्चियां श्री राम मंदिर धन संग्रह अभियान के तहत 10 रुपये , 100 रुपए और 1000 रुपए की पर्चियां दान देने वाले लोगों को दी जाएंगी. इन पर्चियों पर अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर की तस्वीर के साथ ही श्री राम की छवि भी मौजूद रहेगी. जो भी लोग इस अभियान के तहत पैसा देंगे, उनको ये रसीद दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:
राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा अभियान की शुरुआत, राष्ट्रपति कोविंद ने दिया पांच लाख रुपये का चेक
Birthday Special: जानें- पहली बार कहां हुई थी अखिलेश और डिंपल की मुलाकात, पढें- लव-लेटर वाला किस्सा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)