अयोध्या के भव्य राम मंदिर के रंग मंडप का शिखर बनकर तैयार, सामने आई पहली तस्वीर
Ram Temple News: अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के लिए सम्पूर्ण रूपरेखा तैयार करने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से चार सदस्यीय समिति गठित की गई है.
UP News: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का निर्माण जारी है. श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के निर्माण कार्य के पांच मंडपों में से रंग मंडप का शिखर पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो गया है. ठीक एक माह बाद 11 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ 'प्रतिष्ठा द्वादशी' समारोह पूर्वक मनाई जाएगी.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के लिए सम्पूर्ण रूपरेखा तैयार करने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से चार सदस्यीय समिति गठित की गई है. इसी के द्वारा सब कुछ तय किया जाना है, उल्लेखनीय है कि सप्तऋषि मन्दिर, पर कोटे के साथ बनने वाले शिव, सूर्य, मां दुर्गा, देवी अन्नपूर्णा गणेश, हनुमानजी आदि के मन्दिरों के निर्माण में भी तेजी आई है. बीते दिनों निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की समीक्षा बैठक के उपरान्त मजदूरों की संख्या में वृद्धि की गई थी.
हमारी प्राथमिकता मंदिर निर्माण पर केंद्रित- नृपेंद्र मिश्र
हाल ही में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा, "हमारी प्राथमिकता इस समय मंदिर निर्माण पर केंद्रित है, और उसके साथ-साथ अन्य सहायक कार्यों को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा. निर्माण कार्य में गति लाने के लिए श्रमिकों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है."
स्वर्ण से ढका हुआ होगा शिखर- नृपेंद्र मिश्र
उन्होंने कहा, "राम कथा पत्थरों पर उकेरी जाएगी और लगभग 500 फीट लंबी यह डिजाइन पूरी हो चुकी है. इसे जल्द ही स्थापित करने की तैयारी की जा रही है. मंदिर की शिखर संरचना पर भी काम चल रहा है. यह शिखर स्वर्ण से ढका हुआ होगा, लेकिन इसका जो सबसे ऊंचा बिंदु है, उसके नीचे करीब दस फीट तक स्वर्ण पट्टियां लगाई जाएंगी. यह कार्य इस समय जिले के दायरे में आता है, और ट्रस्ट का दायित्व इस काम को पूरी तरह से समाप्त करने का है."
यूपी में योगी सरकार की मुश्किल बढ़ाएगी कांग्रेस, बड़े आंदोलन की तैयारी, करेगी विधानसभा का घेराव