Ram Mandir: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त का समय आया सामने, जानें- कब विराजमान होंगे रामलला
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन चार चरणों में होगा. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. तीसरे चरण में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होगी.
Ram Mandir Inauguration Pran Pratishtha Date: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को अभिजीत मुहूर्त मृगषिरा नक्षत्र में दोपहर 12:20 बजे की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से भगवान की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इस आयोजन को भव्य बनाने की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं. दीपोत्सव की तरह प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करने की योजना तैयार की गई है.
अयोध्या में जिस तरह दीपोत्सव के शुभ अवसर पर मंदिर को सजाया गया था, उसी प्रकार भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समय अयोध्या में तमाम मठ मंदिरों को भी सजाया जाएगा और रामलला के मंदिर को विशेष फूलों से साज-सज्जा की जाएगी.
चार चरणों में बांटा गया आयोजन
इस कार्यक्रम को चार चरणों में बांटा गया है. इन चरणों के हिसाब से ही आगे की तैयारियां की जाएंगी. पहले चरण की शुरुआत रविवार से हो गई है. जो 20 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान पूरे समारोह की रूपरेखा तैयारी होगी, इसके तहत जिला व खंड स्तर दस-दल लोगों की टीम बनेंगी जो ज्यादा से ज्यागा लोगों को जोड़ेंगी.
तीसरे चरण में होगी प्राण प्रतिष्ठा
एक जनवरी से दूसरा चरण शुरू होगा, जिसमें करीब दस करोड़ परिवारों में पूजित अक्षत और रामलला के विग्रह का चित्र, पत्रक दिया जाएगा. इस दौरान घर-घर लोग जाएंगे और रामलला के उत्सव को मनाने की अपील करेंगे. तीसरा चरण 22 जनवरी से शुरू होगा, जब भगवान रामलला की पीएम मोदी के हाथों प्राण प्रतिष्ठा होगी. उस दिन पूरे देश में उत्सव व घर-घर अनुष्ठान हो ऐसा माहौल बनाया जाएगा.
वहीं चौथे चरण में कोशिश की जाएगी कि ज्यादा-ज्यादा राम भक्तों को राम मंदिर के दर्शन कराए जाएं. इसके लिए देशभर में एक मुहिम चलाई जाएगी ताकि अधिकतम संख्या में रामभक्त अयोध्या पहुंचे और भगवान के दर्शन करें. शुरुआत में अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को लाया जाएगा. चौथा चरण 22 फरवरी तक चलेगा.