UP News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, चंपत राय ने रामभक्तों की दी ये हिदायत
Ayodhya News: अयोध्या में राम लला मन्दिर का भूतल और गर्भ गृह बनकर तैयार हो चुका है. साल 2024 में मकर संक्रांति से 25 जनवरी तक चलने वाले धार्मिक अनुष्ठान के बीच राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.
Ayodhya Ramlala News: उत्तर प्रदेश में अगले साल 2024 में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जाने वाला है. इस कार्यक्रम को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने रामभक्तों को कुछ हिदायतें दी हैं. चंपत राय ने जानकारी देते हुए कहा कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अलग-अलग राज्य के लोग टाइम टेबल के हिसाब से आएंगे. उन्होंने कहा कि अगर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन देश भर के लोग उमड़ पड़े तो बड़ी कठिनाई हो जाएगी.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि देशभर के 5 लाख से अधिक गांवों और नगरों में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा. वहीं भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जागरूकता के लिए देशभर में 10 दिन पहले से राम नाम संकीर्तन हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि ट्रस्ट अयोध्या पहुंचने वाले राम भक्तों की व्यवस्था से जुड़े पहलुओं पर मंथन और योजना बनाने पर काम कर रहा है. जानकारी के अनुसार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में देश वदेश से आने वाले अतिथियों को ठहराने के लिए कुंभ की तर्ज़ पर हाईटेक सुविधाओं से लैस टेंट सिटी बनाई जी रही है.
रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी
आपको बता दें कि अयोध्या में राम लला मन्दिर का भूतल और गर्भ गृह बनकर तैयार हो चुका है. साल 2024 में मकर संक्रांति से 25 जनवरी तक चलने वाले धार्मिक अनुष्ठान के बीच राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत देश विदेश के तमाम संत धर्म आचार्य माजूद रहेंगे. राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सबसे बडी खासियत यह है कि इसमें देश विदेश से सभी धर्मों पंतों और संप्रदायों के धर्म गुरुओं को बुलाया जाएगा. चंपत राय ने कहा कि भगवान राम लला को जब उनके मंदिर में विराजमान किया जाएगा तो उस वक्त जो राम भक्त अयोध्या आएंगे, उनके लिए ठहरने के उचित प्रबंध किए जाएंगे. वहीं राम मंदिर के लिए लड़ाई लड़ने वाले सुप्रीम कोर्ट के वकील केशव परासरण भी प्राण प्रतिष्ठा में मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: