Ayodhya Ram Mandir: जनवरी 2024 में रामलला की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पहले मकर संक्रांति से 9 दिवसीय हनुमान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इसमें गुजरात के 1008 लोग भाग लेंगे. इसी के साथ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के समय आदिवासी जनजातियों के बड़े समूह को भी गुजरात से लाने की तैयारी है. गुजरात सरकार रामलला का दर्शन करने अयोध्या आने वाले आदिवासी जनजातियों के प्रत्येक व्यक्ति को 5000 रुपये की सब्सिडी भी देगी. मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर करने वाले पूर्णेश मोदी ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर की बड़ी बातें बताई हैं.
पूर्णेश मोदी अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता वापस आने पर कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जो राहत मिली है वो केवल कनविक्शन पर स्टे का मामला है. मुकदमा अभी खत्म नहीं हुआ है. सूरत कोर्ट में अब भी आगे मुकदमे की सुनवाई होगी. उन्होंने कहा कि ओबीसी समाज के लोगों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
नौ दिन पहले से शुरू हो जाएगा हनुमान यज्ञ
पूर्णेश मोदी ने कहा कि 2024 में भगवान श्री रामचंद्र का जो मंदिर है, उसका लोकार्पण होने वाला है. उसके पहले 9 दिन अयोध्या में हनुमान यज्ञ होने वाला है. 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन आचार्य रामभद्रा महाराज जी के मुख से हनुमान यज्ञ होने वाला है. इस हनुमान यज्ञ में सब सम्मिलित होंगे सूरत से 1008 लोगों के इस यज्ञ में शामिल होने की योजना है. हम उनको कहां होटल में ठहराएंगे, वहां से कैसे यज्ञ स्थल तक ले जाएंगे, 9 दिन तक रहना है यहां पूजा करना है और आखिर में लोकार्पण के कार्यक्रम में सबको सम्मिलित होना है.
बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंचेगे लोग
पूर्णेश मोदी ने कहा, हम रामायण के पूरे इतिहास से परिचित हैं. जब भगवान राम शबरी के घर आए थे तो उन्होंने बेर खिलाए थे. भगवान रामचंद्र यात्रा में आदिवासी समाज के लोग भी आएंगे तो उन्हें पांच हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. इस प्रकार के कार्य को भी आने वाले दिन में 2024 में भी उसको हम आगे बढ़ाने वाले हैं. माता शबरी और श्री राम दर्शन महायात्रा के तहत भी काम होने वाला है. कुल मिलाकर 2024 में जब मंदिर का लोकार्पण किया जाएगा, उसके पहले हनुमान यज्ञ राम कथा सौभाग्य होने वाला है बहुत ही बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहने वाले हैं.