Ayodhya Ram Mandir : लंबे समय और इंतजार के बाद जब रामलला अपनी जन्मभूमि पर अपने जन्मदिन पर बधाई गीत सुनेंगे और सूर्य की किरणें उनका अभिषेक करेंगी तो सोचिए कैसा दृश्य होगा किस तरह उनका मंदिर सजाया जाएगा. वह कौन से वस्त्र पहनेंगे और भोग राग आरती के साथ उस समय क्या कुछ आकर्षण का केंद्र होगा. आज हम यह सब आपको बताने जा रहे हैं तो चलिए हमारे साथ राम की नगरी अयोध्या और जानिए उन तैयारियों के बारे में जो शताब्दियों के बाद जो रही है.
अपने जन्मदिन पर रामलला चांदी और सोने के तारों से बुना विशेष डिजाइनर वस्त्र पहनेंगे. इसे दिल्ली से विमान के जरिए लाया जाएगा. इसी तरह उनके श्रृंगार में और मंदिर को सजाने के लिए खास तरह के पुष्प दिल्ली और कर्नाटक से लाए जाएंगे. इन फूलों की खास बात यह है कि यह एक सप्ताह तक मुरझाते नहीं है. बधाई गीत गाए जाएंगे. वेदों और पुराणों का पाठ होगा भोग के लिए 56 प्रकार के विशेष पकवान बनाए जाएंगे. यानि हर्ष उल्लास का ऐसा वातावरण होगा. जो जन्मोत्सव से 2 दिन पहले ही शुरू हो जाएगा.
17 अप्रैल को होगा रामलाल का सूर्य अभिषेक
उस समय श्री राम जन्मभूमि मंदिर ही नहीं बल्कि पूरी अयोध्या रामलला के जन्मदिन पर सज धज कर उनका अभिनंदन कर रही होगी. यहां तक कि भगवान सूर्य भी उनका अपनी किरणों से उनका अभिषेक करते दिखाई देंगे. ट्रस्ट हर्षो उल्लास में कोई कमी ना रहे रामनवमी में उसकी व्यवस्था में लगा हुआ है.
भगवान के सूती वस्त्र दिल्ली से बनकर आ रहे हैं रोजाना, फूल और माला दिल्ली और कर्नाटक से आ रही हैं और उस दिन विशेष रूप से भगवान का प्रसाद तैयार होगा और सबसे खास बात यह होगी कि उस दिन सूर्य भगवान राम जी का 12:00 बजे सूर्य अभिषेक करेंगे.
अयोध्या में सजावट की तैयारी शुरु
जन्मदिन के उत्साह में डूबे राम भक्त जब 12:00 बजे गर्भगृह का पर्दा हटाने के बाद उनका दर्शन करेंगे. तो वह समय अद्भुत होगा. फूलों से पूरा मंदिर सजाया जा रहा है. अयोध्या पूरी सजकर तैयार हो जाएगी. अष्टमी से लेकर नवमी और दशमी के दिन और इतना हर्ष उल्लास होगा सजावट होगी. इतना धूमधाम होगा.
इतना गायन वादन होगा. भगवान की इतनी बधाइयां गाई जाएगी की अयोध्या में नया वातावरण नया हर्षोल्लास आपको दिखाई देगा. दो-तीन दिन पहले से इसकी शुरुआत हो जाएगी. काम अभी से शुरू हो गए हैं और यह आपको दिखाई देंगे अष्टमी से और दसवीं तक. आपको इस वक्त भव्य अयोध्या दिखाई देगी.
ये भी पढ़ें: UP News: मेरठ में सड़क पर नमाज पढ़ने वालों पर पुलिस का एक्शन, 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज