Ayodhya: नोएडा के रामभक्त ने भेजे गाय के गोबर से बने दीये, दीपोत्सव पर सजेगा रामलला मंदिर का परिसर
अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस अवसर पर रामलला के दरबार को गाय के गोबर से बने दीपक से सजाया जाएगा. यह जानकारी मंदिर के पुजारी ने दी है.
UP News: अयोध्या (Ayodhya) में दीपोत्सव (Deepotsav) पर गाय के गोबर से बनाए गए एक लाख दीपक जलाए जाएंगे. इसकी घोषणा कैबिनेट मिनिस्टर धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) ने हाल में की थी जिसके बाद भक्तों ने दीया भेजना और दान करना शुरू कर दिया है. श्री राम जन्मभूमि (Shri Ram Janmbhumi) के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के पास भी ऐसे कुछ दीपक भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह के 1100 दीपक रामलला (Ramlala) के दरबार में जलाए जाएंगे.
नोएडा के रामभक्त ने भेजा है दीपक
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि गाय का गोबर सबसे पवित्र होता है और इस बार रामलला के दरबार में और पूरे मंदिर प्रांगण में गोबर का दीपक जलाया जाएगा. इस बार जो रामलला के परिसर में दीपक जलेगा उसे नोएडा के एक रामभक्त के द्वारा भेजा गया है. उन्होंने कहा कि रामलला के परिसर में दीपोत्सव अद्भुत और अलौकिक होगा क्योंकि हर बार के रिकॉर्ड को इस बार तोड़ा जाएगा.
Balrampur Flood: बलरामपुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, चंदापुर बांध का 1.2 KM हिस्सा कटान में समाहित
आर्चाय सत्येंद्र दास ने भक्त से मांगा दीपक
आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया, 'गाय के गोबर से बना दीपक भेजा गया है. इस दीपक को रामलला के दरबार में जलाया जाएगा. यह दीपक अभी थोड़ी ही संख्या में आया है. हमने कहा है कि आप अधिक से अधिक दीपक भेजें जितना भेजेंगे, उन सभी को रामलला के मंदिर में लगाएंगे. क्योंकि यह पवित्र दीया है. यह एक पवित्र अवसर है. यह सारी दुनिया में प्रसिद्ध दीपोत्सव है. यह कई वर्षों से चल रहा है. मैंने 1100 दीपक की मांग की है. यह गाय के गोबर से बने हैं.' उल्लेखनीय है कि इस बार दीपोत्सव पर 16 लाख दीया जलाने का लक्ष्य रखा गया है और 25 हजार वॉलिंटियर भी तैयार किए गए हैं.
ये भी पढ़ें -
UP Politics: अब यूपी में छह महीने के भीतर फिर होगा लोकसभा का उपचुनाव! ये सीट हुई खाली