अयोध्या: भगवान रामलला को नए साल के पहले दिन 56 व्यंजनों का भोग लगाया गया. यह लखनऊ के निवासी मनीष के द्वारा रामलला के पुजारी सत्येंद्र दास को सौंपा गया था, जिसके बाद रामलला को 56 व्यंजनों का भोग लगाया गया है. साल के प्रथम दिन रामलला को नए वस्त्र धारण कराए गए. शुक्रवार के दिन भगवान को क्रीम कलर की पोशाक धारण कराई गई. सुबह विधि विभान से पूजन होने के बाद आज दोपहर के भोग में रामलला को 56 भोग अर्पित किया गया है.


लखनऊ निवासी मनीष के द्वारा प्रतिवर्ष नव वर्ष के प्रथम दिन रामलला को छप्पन भोग लगाया जाता है. भोग प्रसाद अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही सुरक्षा में लगे सुरक्षाबलों के बीच में वितरित किया जाता है. रामलला के मंदिर में साल के प्रथम दिन हर बार 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाता है.


रामलला को नए वस्त्र धारण कराए गए


प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि नव वर्ष के उपलक्ष्य में रामलला को नए वस्त्र धारण कराए गए. रामलला के दर्शन आरती में आज श्रद्धालुओं की संख्या भी अत्यधिक थी. राम मंदिर निर्माण के लिए श्रद्धालुओं ने रामलला के दानपात्र में मंदिर निर्माण के निमित्त दान किया.


रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि भोग लगाने के बाद रामलला से यह प्रार्थना की गई है कि देशवासियों को इस वर्ष किसी भी तरीके की समस्या का सामना न करना पड़े. रामलला के दर्शन करने वाले लोगों की मनोकामना की पूर्ति हो.


यह भी पढ़ें-


नोएडा: कोरोना वैक्सीन के नाम पर हो रही है साइबर ठगी, पुलिस ने जारी किया अलर्ट


चोरी हुई कार का इस्तेमाल करता पाया गया पुलिस अधिकारी, ऐसे हुआ खुलासा