Virtual Ramlila: अयोध्या (Ayodhya) की रामलीला (Ramlila) यूं तो इस बार भी बिना दर्शकों के वर्चुअल (Virtual) ही होगी लेकिन दर्शकों के मामले में अपना पिछले साल का रिकॉर्ड (Record of Previous Year) तोड़कर नया रिकॉर्ड बनाएगी. यही नहीं, इस बार 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाली रामलीला में जानी मानी बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री (Bhagyashri) सीता माता के किरदार में नजर आएंगी तो शक्ति कपूर समेत कई बड़े कलाकार अलग अलग भूमिका निभाते नजर आएंगे. हालांकि कोविड-19 (COVID-19) प्रोटोकॉल के चलते ना तो स्थानीय लोग इसमें दर्शक की हैसियत से भाग ले सकेंगे और ना ही देश और विदेश के लोग. यही कारण है कि, अयोध्या की रामलीला में भाग लेने वाले कलाकार भी अपना संदेश खुद रिकॉर्ड करके भेज रहे हैं और अयोध्या की रामलीला का स्वरूप क्या होगा, इसके बारे में भी रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक (Subash Malik) वर्चुअल तरीके से ही पत्रकारों को बता रहे हैं. हालांकि, अयोध्या में 14 सितंबर को फिजिकली कानून मंत्री बृजेश पाठक बाकायदा रामलीला स्थल का भूमि पूजन करेंगे और इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता रजा मुराद (Raza Murad) समेत कई बड़े चेहरे मौजूद दिखेंगे. 


इस बार दर्शकों की संख्या 25 करोड़ के पार होगी


अयोध्या के सरयू तट के किनारे लक्ष्मण किला परिसर में बीते वर्ष शुरू हुई अयोध्या की रामलीला कोविड-19 महामारी के चलते बिना स्थानीय लोगों की भागीदारी के समाप्त हो गई थी लेकिन अयोध्या की रामलीला में जिस तरह भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन से लेकर मनोज तिवारी और बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों ने अपनी भूमिका निभाई उसने लोगों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी, इसीलिए अलग-अलग टीवी चैनलों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लगभग 16 करोड़ दर्शकों ने अयोध्या की रामलीला को देखा था. इस बार अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी का दावा है कि, पिछली बार जो कमियां रह गई थी उसे दूर किया जाएगा और पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार अयोध्या की रामलीला को 100 गुना बेहतर बनाया जाएगा, इसीलिए पिछले साल जितने दर्शकों ने अयोध्या की रामलीला देखी थी इस बार वह संख्या बढ़कर 25 करोड़ के पार चली जाएगी. 


माता सीता की भूमिका में होगी भाग्यश्री


सुभाष मलिक बॉबी की माने तो इस बार जानी- मानी अभिनेत्री भाग्यश्री माता सीता की भूमिका निभाएंगी और भोजपुरी सुपरस्टार बीजेपी के सीनियर नेता मनोज तिवारी अंगद की भूमिका निभाएंगे और गोरखपुर के सांसद व भोजपुरी के स्टार रवि किशन परशुराम की भूमिका में नज़र आएंगे. शक्ति कपूर अहिरावण, बिंदु दारा सिंह हनुमान जी, राजा मुराद कुम्भकर्ण , शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे. मशहूर हास्य कलाकार असरानी नारद मुनि ,रजा मुराद कुंभकर्ण, शक्ति कपूर अहिरावण के किरदार में नजर आएंगे. इसी तरह शीबा खान मंदोदरी, अमिता नांगिया कैकयी, कैप्टन राज माथुर भरत, राकेश बेदी बाली के किरदार में नजर आएंगे, अवतार गिल विभीषण के किरदार में नजर आएंगे.


सभी कलाकार रामलला के करेंगे दर्शन 


अयोध्या की रामलीला में अपना किरदार निभाने आने वाले बॉलीवुड कलाकार हो या फिर अभिनेत्री सभी अयोध्या पहुंचने के बाद भगवान श्री राम लला के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन भी करेंगे. इसके अलावा अयोध्या की रामलीला के कलाकार अयोध्या के अन्य धार्मिक स्थानों पर भी दर्शन पूजन के लिए जाएंगे. 



ये भी पढ़ें.


Ganesh Chaturthi 2021: काशी में है भगवान गणेश का अद्भुत मंदिर, चिंतामणि स्वरूप हर लेता है भक्तों की चिंता


असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ बाराबंकी में एक और केस दर्ज, जानें- क्या है पूरा मामला