Ramlila in Ayodhya: राम कथा पार्क में अयोध्या की रामलीला का पूजन और मंचन के साथ औपचारिक शुभारंभ हो गया. फिल्म और टीवी कलाकारों से सुसज्जित इस विशेष रामलीला का समापन 24 अक्टूबर को दशहरे के दिन रावण दहन के साथ होगा. जिस तरह अयोध्या के दीपोत्सव में एक साथ दीप प्रज्वलित करने को लेकर लगातार नए रिकार्ड बनते जा रहे हैं, उसी तरह अयोध्या की रामलीला के दर्शकों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है. इसलिए रामलला के गर्भगृह में विराजमान होने के पहले की यह रामलीला इस बार बेहद खास होने वाली है.


जानकारी के अनुसार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अयोध्या की रामलीला का शुभारंभ हुआ. इसके बाद रामलीला में वेदवती का किरदार निभा रही "मैनें प्यार किया" जैसी सुपरहिट फिल्म की अभिनेत्री भाग्यश्री और रावण का किरदार निभा रहे "महाभारत" में चर्चित धृतराष्ट्र का अभिनय करने वाले गिरजा शंकर के मंचन से औपचारिक शुरुआत हुई. 


भाग्यश्री ने निभाया वेदमती का किरदार


आपको बता दें कि माता सीता को वेदवती का पुनर्जन्म माना जाता है. यही नहीं रावण के साथ जो कुछ भी घटित हुआ वह वेदमती के श्राप का ही परिणाम था. भगवान राम से सीता का विवाह भी भगवान विष्णु के द्वारा अगले जन्म में वेदवती को शादी का दिया गया वरदान ही था. इसलिए भाग्यश्री वेदवती का किरदार निभाने अयोध्या आईं तो भावुक हो गईं. उनका कहना है कि यह उनके लिए सबसे बड़ा सौभाग्य है कि हम जो किरदार निभाने आए हैं, उसके जरिए ऐसी चीज से जुड़ गए हैं जो हमारी संस्कृति की पहचान है. इसलिए अयोध्या आकर बहुत प्रसन्नता होती है.


फिल्म और टीवी जगत से जुड़े अभिनेता करेंगे रामलीला


बताया जा रहा है कि 10 दिनों तक शाम 7 से 10 बजे तक चलने वाली अयोध्या की रामलीला में फिल्म और टीवी जगत से जुड़े कई बड़े चेहरे भगवान राम के जीवन चरित्र से जुड़े अभिनय करते नजर आएंगे. जानकारी के अनुसार भगवान राम का किरदार राहुल भूचर निभाएंगे, तो महाभारत में धृतराष्ट्र की भूमिका निभाने वाले गिरजा शंकर रावण का किरदार निभाते दिखाई देंगे. 


सांसद रवि किशन भी करेंगे रामलीला में अभिनय


जानकारी के अनुसार अभिनेत्री पूनम ढिल्लों, राजा मुराद, गजेंद्र चौहान, राकेश बेदी, अवतार गिल, के साथ-साथ भोजपुरी फिल्म के सबसे चर्चित चेहरों में गोरखपुर से सांसद रवि किशन और आजमगढ़ से बीजेपी सांसद खेसारी लाल यादव भी अभिनय करते नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि दशहरा तक चलने वाली रामलीला के 10 दिनों के बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक के साथ ही उड़ीसा के गवर्नर गणेश लाल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला समेत कई बड़े चेहरे कदमताल करते नजर आने वाले हैं.


यह भी पढ़ेंः 
Lok Sabha Election: संजय निषाद की पार्टी ने शुरू किया महा जनसंपर्क अभियान, जानें क्या है इस यात्रा का मकसद?