Ayodhya Ramnavami 2023 Celebration: रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में रामनवमी (Ramnavami 2023) को इस बार बेहद भव्य तरीके से मनाने की तैयारी की गई है. गुरुवार दोपहर 12 बजे से ही भगवान रामलला के मंदिर में राम जन्मोत्सव शुरू हो जाएगा. इसके लिए रामलला के अस्थाई मंदिर को फूलों से सजाया गया है और जहां पर राम मंदिर (Ram Mandir) का गर्भगृह बन रहा है उसे भी सजाया गया है. यानी पूरे राम जन्मभूमि परिसर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. माना जा रहा है कि इस बार रामनवमी पर लगभग एक लाख श्रद्धालु भगवान राम लला का दर्शन पूजन कर सकेंगे.

  


इस बार भगवान रामलला के अस्थाई मंदिर में ये अंतिम जन्मोत्सव है, जिसकी धूम पूरी अयोध्या में दिखाई दे रही है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पूरी तैयारी की है कि इस बार के जन्म उत्सव को बेहद खास बनाया जाए. इस बार पूरे 9 दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं, साथ ही पूरे 9 दिन तक भगवान रामलला को नए वस्त्र धारण कराए जा रहे हैं और इस बार रामलला के भोग के लिए 4 तरीके के पंजीरी बनाई गई है. साथ ही फल होंगे, मिष्ठान होंगे इन सभी प्रसादों से रामलला को भोग लगाया जाएगा.


भगवान को जो भोग लगाया जाएगा, वहीं भोग राम भक्तों को भी प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा. इस बार भगवान श्रीराम के जन्म उत्सव पर पर्यटन विभाग ने भी राम भक्तों को बड़ी सौगात दी है. अब राम भक्त हवाई यात्रा से पूरी अयोध्या का भ्रमण कर सकेंगे और साथी मंदिर निर्माण कार्य को भी देख सकेंगे.


चार तरह की पंजीरी बनवाई गई


रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि इस बार अस्थाई मंदिर में अंतिम बार श्री राम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है रामलला के मंदिर को इसलिए विशेष रूप से सजावट किया गया है. भगवान को रोजाना नए वस्त्र धारण कराए जा रहे हैं और 9 दिनों तक कलश की स्थापना की गई है. सभी देवी देवताओं का पूजन अर्चन किया जा रहा है और भगवान रामलला के लिए एक कुंतल पंचामृत बनाया जाएगा और उस पंचामृत में भगवान रामलला को स्नान कराया जाएगा और फिर वह पंचामृत सभी राम भक्तों में वितरित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार चार प्रकार की पंजीरी बनाई गई है और यह पंजीरी रामलला का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं में वितरित की जाएगी. 


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि गर्भ ग्रह निर्माण स्थल को फूलों से सजाया गया है और इस बार एक लाख राम भक्तों में प्रसाद वितरित किया जाएगा और भगवान राम लला का जन्मोत्सव दोपहर 12:00 बजे मनाया जाएगा. इसके बाद परंपरा के मुताबिक आगे के कार्यक्रम करेंगे. 


 ये भी पढ़ें- Atiq Ahmed News: 'जेल से निकालकर कर देंगे हत्या', अतीक के भाई अशरफ को एनकाउंटर का डर, कहा- ऐसा हुआ तो..