अयोध्या: बीजेपी के पूर्व सांसद और राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ रामविलास दास वेदांती ने मुख्तार अंसारी को लेकर के बड़ा बयान दिया है. रामविलास दास वेदांती ने पंजाब जेल से मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश पुलिस को ना सौंपे जाने पर कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा आतंकवादियों की हितैषी रही है. आतंकियों को संरक्षण देना उसकी पुरानी पटकथा रही है. रामविलास वेदांती ने कहा है कि मुख्तार अंसारी पुराने आतंकवादी थे, जिनका हाथ नित्यानंद राय की हत्या में था. यह जगजाहिर है. उसके बावजूद उसके संरक्षण का काम पंजाब सरकार कर रही है. आतंकियों को कैसे बचाया जाए इसका पूरा प्रयत्न कांग्रेस ने किया है.


यूपी में आतंकवादियों का कहीं ठिकाना नहीं
पंजाब की जेल में बंद मुख्तार अंसारी को लेकर रामविलास वेदांती ने कहा कि आतंकवादी मुख्तार अंसारी को बचाने के लिए कांग्रेस जानबूझकर उसे उत्तर प्रदेश पुलिस को नहीं सौंपना चाहती है. उत्तर प्रदेश में आतंकवादियों का कहीं ठिकाना नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आतंकवाद तुष्टीकरण की नीति पंडित जवाहरलाल नेहरू के समय से ही चली आ रही है. उस नीति का पालन इंदिरा गांधी ने किया और अब उसी नीति का पालन कांग्रेस कर रही है.


आतंकवादियों की रक्षा की जा रही है
वेदांती ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पी चिदंबरम के इशारे पर आतंकवादी तुष्टीकरण की नीति जारी है. पंजाब, छत्तीसगढ़ और जहां-जहां कांग्रेस की सरकार है वहां-वहां आतंकवादियों की रक्षा की जा रही है. आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए मोदी जी और योगी जी ने जो संकल्प लिया था वो पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी कटिबद्ध है. आतंकवाद मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त भारत, कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का जो संकल्प 2014 में मोदी जी ने लिया उसको हम लोग पूरा करना चाहते हैं. आतंकवादियों को बचाने के लिए कांग्रेस अपने-अपने राज्यों की जेलों में आतंकवादियों को बिरयानी खिला रही है.


ये भी पढ़ें:



UP: फाइनल ड्राई रन के दौरान बड़ी लापरवाही, सेंटर के बाहर पड़ी मिलीं इस्तेमाल की गई पीपीई किट


'मिर्जापुर वेब सीरीज' से शहर हुआ बदनाम, शख्स ने कहा- मिर्जापुर का होने से नहीं मिली नौकरी, पढ़ें दिलचस्प किस्सा