Ayodhya Case: उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित भदरसा में हुए घिनौने कांड के बाद, लखनऊ में दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की मां से मुलाकात करने के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर, कुछ ही घंटों के अंदर कार्रवाई शुरू हो गई है. वहीं आरोपी समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान के अवैध कब्जे पर बुलडोजर एक्शन हो रहा है. दूसरी ओर मंत्री डॉ. संजय निषाद ने रेप पीड़िता से मुलाकात की है.


डॉ. संजय निषाद जब रेप पीड़िता से मुलाकात कर मीडिया के सामने आए तो वह रोने लगे. उन्होंने कहा, 'अखिलेश यादव का पीडीए झूठा है. हम निषाद समाज का नेतृत्व करते हैं. निषाद अतिपिछड़ा है और अनुसूचित भी है. महिला हमारे यहां पूजनीय है, जबकि उसके साथ अत्याचार हुआ है. वहीं पीडीए का नारा देने वाले और अयोध्या में जीत के बाद पीठ थप-थपाने वाले, लगता है इन्हीं अपराधियों के सहारे उनकी जीत हुई है.'



UP Politics: उपचुनाव में जयंत चौधरी को लगेगा झटका! BJP से नहीं पूरी होगी ये मांग


अपराधियों को बचा रही सपा- मंत्री
मंत्री ने कहा कि अपराधियों को बचाने के लिए सपा और कांग्रेस जो पीडीए का नारा देते थे उनका मुंह नहीं खुल रहा है. अपराधी को बचा रहे हैं और पार्टी से भी नहीं निकाल रहे हैं. उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं. मैं आज के दिन में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सदन में आवाज उठाई थी. अंतिम तक जब तक उसे फांसी नहीं हो जाएगी तब तक मैं उसके लिए लड़ाई लड़ूंगा.


उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने मेरी आवाज को सुना है और कार्रवाई की ओर ले गए. मैं कोशिश करूंगा कि अपने समुदाय का साथ दे सकूं. ऐसे लोगों के खिलाफ मैं सपा कार्यालय जाकर धरना दूंगा. ऐसे अपराधियों का साथ देने वाले सांसद को पार्टी से बाहर करें और उनकी सदस्यता समाप्त की जाए.


इस मामले में थानाध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा व भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही और बड़े स्तर पर कार्रवाई हो सकती है. आरोपी सपा नेता की संपत्तियों की जांच कराई जा रही है और अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन भी शुरू हो गया है.