अयोध्या रेप केस: बुरे फंसे अखिलेश यादव! अब पुराने सहयोगी बोले- 'कार्रवाई पर भरोसा नहीं तो...'
Ayodhya News: अयोध्या रेप केस अब समाजवादी पार्टी के लिए मुसीबत बनते जा रहा है. इस मामले में पार्टी नेता पर लगा आरोपों के बाद अब हर कोई सपा पर जुबानी हमले बोल रहा है.
Ayodhya Rape Case: अयोध्या में 12 साल की बच्ची से रेप केस में समाजवादी पार्टी नेता का नाम सामने आने के बाद अब विपक्षी दल जुबानी हमले बोल रहे हैं. इस मामले में बीजेपी और बीएसपी के साथ सुभासपा और निषाद पार्टी भी अखिलेश यादव को सीधे तौर पर निशाना बना रही है. हर नेता अखिलेश यादव पर जुबानी हमले कर रहा है. अब मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान आया है.
ओमप्रकाश राजभर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ट्वीट पर कहा, "लोग समाजवादी पार्टी की सरकार को गुंडों की सरकार कहते थे, आज लोग NDA सरकार को बुलडोजर सरकार कहते हैं, इस सरकार से अपराधी डरते हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार में अपराधी खुले बैल की तरह घूमते थे, अपराधियों को संरक्षण मिलता था. अगर (अखिलेश यादव) उन्हें सरकार की कार्रवाई पर भरोसा नहीं है, तो उन्हें खुद इस विषय पर जांच कर लेनी चाहिए."
अयोध्या रेप केस: आरोपी सपा नेता पर भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर बोलीं- 'नपुंसक बना दिया जाना चाहिए'
आरोपी मुसलमान तो ये चुप क्यों- गिरिराज सिंह
अयोध्या बलात्कार मामले पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और 'टुकड़े टुकड़े' गैंग के अन्य सभी नेता इस मामले पर चुप हैं क्योंकि आरोपी एक मुसलमान है. जब सनातन के खिलाफ बोलने का अवसर आता है, तो वे सभी एकजुट होकर इसके खिलाफ बोलते हैं."
वहीं बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये पार्टी मुजरिमों को बचाने की साजिश कर रही है. आगे उन्होंने DNA जांच पर पूछा कि सपा सरकार ने अपने काल में कितने DNA Test करवाए थे? जबकि दूसरी ओर बीजेपी पहले से जुबानी हमले बोल रही है.
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने सपा को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि घिनौना काम करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो. अयोध्या में महज 12 साल की बच्ची के साथ जो हैवानियत हुई है वह शर्मसार कर देने वाली है. ऊपर से सपा जिस तरह से बयानबाजी कर रही है वह बेहद ही शर्मसार है.