Ayodhya Rape Case: अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप मामले में अब सियासत तेज हो गई है. इस मामले में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान पर आरोपी लगा है. इसके बाद कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, इन तस्वीरों में आरोपी अयोध्या के मौजूदा सपा सांसद अवधेश प्रसाद के साथ नजर आ रहा है. लेकिन कुछ नेताओं की खामोशी के कारण सवाल उठने लगे हैं.


यूपी के मामलों में सक्रिय रहने वालीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अभी तक इस पूरे मामले पर खामोश हैं. इसके अलावा लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी अभी तक अयोध्या के मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. माना जा रहा है कि चुनाव के बाद यह पहली बार है जब यूपी के किसी गंभीर मसले पर ये दोनों ही नेता बिल्कुल खामोश हैं.



दूसरी ओर सिराथू विधायक और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल भी अभी तक खामोश ही नहीं है. इन सभी की खामोशी पर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सवाल खड़े किए हैं. गिरिराज सिंह ने कहा, "राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और 'टुकड़े टुकड़े' गैंग के अन्य सभी नेता इस मामले पर चुप हैं क्योंकि आरोपी एक मुसलमान है. जब सनातन के खिलाफ बोलने का अवसर आता है, तो वे सभी एकजुट होकर इसके खिलाफ बोलते हैं."


हालांकि अभी तक अपने पार्टी नेता के आरोपी होने पर अखिलेश यादव भी खामोश ही नजर आए हैं. लेकिन उन्होंने इस मामले पर दो बार पीड़िता के लिए न्याय की मांग जरूर रखी है. लेकिन उनकी प्रतिक्रिया के तौर तरीकों पर सवाल उठ रहे हैं. मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, 'अगर (अखिलेश यादव) उन्हें सरकार की कार्रवाई पर भरोसा नहीं है, तो उन्हें खुद इस विषय पर जांच कर लेनी चाहिए.'


इतना ही नहीं, अक्सर हर मुद्दों पर मुखर रहने वालीं अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव की अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. ऐसे में इन नेताओं की खामोशी पर सवाल उठना लाजमी है.


अयोध्या रेप केस: आरोपी सपा नेता पर भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर बोलीं- 'नपुंसक बना दिया जाना चाहिए'