Ayodhya News: अयोध्या के भदरसा में 12 वर्षीय किशोरी से गैंग रेप के मामले में समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष और इस मामले के मुख्य आरोपी मोईद खान की अवैध प्रापर्टी पर बुलडोजर कार्रवाई हुई. अयोध्या से पूर्व सपा विधायक और सरकार में मंत्री रहे तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे ने आरोपी मोईद खान के साथ पीड़िता की मां का भी नार्को टेस्ट करने की मांग की है.


सपा नेता तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे ने कहा कि इसलिए मैं कहना चाहता हूं समाजवादी पार्टी मांग कर रही है जो पकड़े गए हैं 70 साल के मोईद भाई सर्विलांस की जितनी भी प्रक्रिया है उसकी जांच होनी चाहिए. सीडीआर में आएगा उस बच्ची से बात करते हुए अगर उस बच्ची से मिले होंगे 2 महीना ढाई महीना 3 महीना 4 महीना साल भर में लोग तो लोकेशन ट्रेस होगी. दोनों लोगों की उनकी एक साथ लोकेशन आएगी. डीएनए टेस्ट करा लिया जाए.


पीड़िता की मां का नार्को टेस्ट कराने की मांग
समाजवादी पार्टी मांग कर रही है डीएनए टेस्ट कर लो नार्को टेस्ट कर लो अगर मोईद के खिलाफ सारे साक्ष्य प्रमाण मिल रहे हैं तो मैं न्यायालय से मांग करता हूं कि कठोर से कठोर सजा दिलाई जाए की नजीर बन जाए. नार्को टेस्ट होना चाहिए मोईद का भी होना चाहिए उस परिवार का भी होना चाहिए जो मुकदमा लिखाने वाले लोग हैं, पता तो लगे क्या हो रहा है. राजनीति हो रही है कि परिवार के न्याय की लड़ाई हो रही है यह तथ्य सामने आना चाहिए. अगर मोईद के खिलाफ सारे साक्ष्य मिलते हैं, वह अपराधी हैं कठोर कार्यवाही होनी चाहिये लेकिन अगर दोषी नहीं है तब तो इस पर भी बात होनी चाहिए. 


तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी कभी इस पक्ष में नहीं रही, कभी किसी बहन बेटी के साथ किसी तरह का कोई घटना दुर्घटना हो जिसने भी घटना को किया है समाजवादी पार्टी उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करती है. समाजवादी पार्टी और मेरी निजी संवेदनाएं उस परिवार के साथ में है. हम भी चाहते हैं कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले लेकिन जो पूर्व में अयोध्या में जो घटनाएं हुई मैं उसका उल्लेख करते हुए कहना चाहता हूं भारतीय जनता पार्टी सरकारी खीज ना निकले न्याय करें.


ये भी पढ़ें: Kedarnath Cloud Burst: केदारनाथ धाम आपदा में अब तक 17 लोगों की मौत, SDRF-NDRF का बचाव अभियान जारी