Ayodhya Rape Case: रेप आरोपी के साथ दिखने पर अयोध्या के सपा सांसद बोले- 'मुझे जानकारी नहीं, कुछ नहीं कह सकता'
Ayodhya News: अयोध्या में 12 साल की बच्ची के रेप केस में आरोपी की तस्वीर समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद के साथ सामने आई है. इस मामले पर अब सपा सांसद की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
![Ayodhya Rape Case: रेप आरोपी के साथ दिखने पर अयोध्या के सपा सांसद बोले- 'मुझे जानकारी नहीं, कुछ नहीं कह सकता' Ayodhya Rape Case Samajwadi Party MP Awadhesh Prasad seen with accused says I don't know anything Ayodhya Rape Case: रेप आरोपी के साथ दिखने पर अयोध्या के सपा सांसद बोले- 'मुझे जानकारी नहीं, कुछ नहीं कह सकता'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/03/32ec32fa9a83cf345c2770de047d95561722656658346899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित भदरसा में हुए घिनौने कांड के बाद, लखनऊ में दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की मां से मुलाकात करने के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर, कुछ ही घंटों के अंदर कार्रवाई शुरू हो गई है. सबसे पहले इस मामले में थानाध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा व भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है. दूसरी ओर सपा सांसद अवधेश प्रसाद की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
सपा सांसद ने कहा, 'मैं तथ्यों के बारे में नहीं जानता हूं, जब तक मुझे जानकारी न हो. मैं कुछ भी नहीं कह सकता हूं. हम इस संबंध में जानकारी ले लें, उसके बाद कोई बात आपसे बता पाएंगे. मुझे मामले की जानकारी लेने दीजिए.' बताया जा रहा है कि जल्द ही और बड़े स्तर पर कार्रवाई हो सकती है. नाबालिग बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में, पीड़िता की मां से सीएम योगी की ओर से मिले भरोसे के बाद, शुक्रवार शाम एसडीएम सोहावल राजस्व कर्मियों के साथ आरोपी सपा नेता मोईन खान के घर पहुंचे.
अलीगढ़ में योगी सरकार के विरोध में उतरे किसान, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप
सीएम योगी ने किया आश्वस्त
आरोपी सपा नेता की जमीन-जायदाद की पैमाइश शुरू हो गई है. पीड़िता की मां की ओर से बताया गया है कि सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया है कि आरोपी सपा नेता की संपत्तियों की जांच कराई जाएगी और अवैध संपत्तियों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई की जाएगी. इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की दुष्कर्म पीड़िता बच्ची की मां को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है. बच्ची के साथ दरिंदगी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
शुक्रवार को दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की मां ने मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने सरकार से दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि आरोपी सपा नेता मोईन खान की संपत्तियों की जांच होगी. मालूम हो कि, अयोध्या के पूरा कलंदर थानाक्षेत्र में घटी शर्मनाक घटना में सपा नेता मोईन खान और उसके नौकर पर पिछड़ा वर्ग की 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप है.
आरोपित मोईन खान फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी बताया जाता है. कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें सपा सांसद उस आरोपी के साथ नजर आ रहे हैं. सीएम योगी ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में इस घटना पर गहरी नाराजगी व्यक्त की थी. साथ ही आरोपियों को लेकर सपा के सॉफ्ट कॉर्नर की भर्त्सना की थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)