Ayodhya Gangrape Case: अयोध्या गैंगरेप मामले में एटा के सपा सांसद देवेश शाक्य का बयान सामने आया है. सांसद देवेश शाक्य ने कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती. हर मामले में राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी की सुनियोजित चाल रहती है कि कैसे हिंदू मुस्लिम दंगा कराया जाए. किसी की व्यक्तिगत लड़ाई को पार्टीगत नहीं मानना चाहिए. सांसद भोले बाबा क़े सत्संग मे मृत श्रृद्धालुओं क़े परिजनों को 1/1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक वितरित करने एटा आये थे.


अयोध्या में नाबालिग दलित लड़की के रेप के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान के प्रतिष्ठानों पर आनन-फानन में बुलडोजर चलाने पर कहा कि अगर कोई दोषी है तो उसको अपना पक्ष रखने का अवसर अवश्य देना चाहिए. उसके बाद जब साक्ष्य उसके विपरीत हों तब कोई कार्रवाई होनी चाहिए. इसलिए हम लोग न्यायालय पर भरोसा करते है.देवेश शाक्य ने यह भी कहा कि पूरे प्रदेश मे कहीं भी अल्पसंख्यक समुदाय का कोई मामला आता है तो सबसे पहले राजनीतिकरण हो रहा  है.उसका जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए.न्यायालय की शरण मे अपनी बात रखने का अवसर अवश्य देना चाहिए उसके बाद कोई कार्यवाही करनी चाहिए.


बीजेपी के हाथ चली जाएंगी सभी जमीने
भाजपा द्वारा नुजूल संपत्ति विधेयक लाने पर उन्होंने कहा कि नुजूल कि जमीनों को भाजपा क़े लोग बडे नेता उन बेशकीमती जमीनों को केवल सस्ते मे खरीदने क़े लिए और अपने भाजपा क़े लोगों को लाभ पहुँचाने क़े लिए ये कानून लाने का प्रयास कर रहे हैं.अगर ये कानून आ गया तो बेशकीमती जमीनें जो सरकार की हैं वो इनके हाँथ चली जाएंगी. और कहीं न कहीं बीजेपी ये चाहती भी है इसीलिए ये कानून लाया गया है.जब उनसे पूँछा गया कि क्या बीजेपी क़े लोग इन सम्पत्तियों को खरीदना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल,जब कानून लाने वाले वो लोग हैं तो खरीदने वाले कौन हों होंगे.


सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी कोटा क़े भीतर कोटा बनाने क़े निर्णय पर उन्होंने कहा कि इसमें राज्य सरकारों को फ्री कर दिया गया है कि एससी एसटी क़े कोटा में भी आप सबकोटा कर सकते हैं. लेकिन अब ये दिक्कत क्रिएट करने क़े लिए एक नया माहौल पैदा कर रहे हैं कि जनता मूल मुद्दे से भटक जाये. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मे आने वाले 10 विधानसभा सीटों क़े उपचुनाव मे समाजवादी पार्टी सभी 10 सीटें जीतेगी.जैसा उत्तर प्रदेश मे लोकसभा चुनावों मे देखने को मिला है वही ऊर्जा और विश्वाश समाजवादी पार्टी उपचुनाव की 10 सीटों पर दिखाएगी. 


ये भी पढ़ें: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर कार से टकराकर पलटी बस, 7 लोगों की मौत, 25 अन्य घायल