Ayodhya Rape Case Update: लखनऊ किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग ‘क्वीन मैरी’ अस्पताल में भर्ती अयोध्या की कथित रेप पीड़िता की हालत स्थिर है और वह विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 12 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.
अयोध्या में कथित रेप की शिकार 12 वर्षीय नाबालिग लड़की को सोमवार दोपहर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के स्त्री रोग विभाग में भर्ती कराया गया था. केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने कहा है कि पीड़िता की हालत स्थिर है. विशेषज्ञों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है. उपचार सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है. अयोध्या के मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन ने सोमवार को कहा था कि पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया है.
बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने दिलाया मदद का भरोसा
पुलिस ने इस मामले में 30 जुलाई को अयोध्या जिले के भदरसा में बेकरी संचालक मुईद खान और उसके कर्मचारी राजू को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, मुईद खान और राजू ने दो माह पहले लड़की से कथित तौर पर रेप किया था और इस कृत्य को रिकॉर्ड भी किया था. चिकित्सा जांच में लड़की के गर्भवती होने की बात सामने आने के बाद मामले का खुलासा हुआ.
रेप पीड़िता को अयोध्या से लखनऊ ले जाया गया, इसके एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या में 12 वर्षीय रेप पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी. बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया था.
गौरतलब है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या दौरे के इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने रेप पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. साथ ही पीड़ित परिवार को पूरी मदद का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सरकार पीड़िता के साथ है, इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: प्यार की सजा मौत! झूठी शान का खातिर बीच सड़क पर गला दबाकर सगे भाई ने बहन की कर दी हत्या