Ayodhya Rape Case: बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को अयोध्या में पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. इसके बाद मुआवजा बढ़ा और पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए अयोध्या से अच्छे अस्पताल में शिफ्ट करने की मांग हुई थी. अब सोमवार को पीड़िता को लखनऊ रेफर कर दिया गया है. सोमवार की सुबह उसे एंबुलेंस से लखनऊ भेजा गया है.
रेप पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया है. पीड़िता को सुबह एंबुलेंस से लखनऊ भेजा गया. उसके साथ में सीएमओ डॉक्टर संजय जैन गए हैं. दरअसल, अयोध्या जिला महिला अस्पताल में बेहतर सुविधाओं का अभाव होने की वजह से उसे लखनऊ रेफर किया गया.
आज नहीं चलेगा बुलडोजर
दूसरी ओर आरोपी सपा नेता की अवैध संपत्ति पर सोमवार को बुलडोजर नहीं चलेगा. सावन के तीसरे सोमवार की वजह से आज कोई कार्रवाई इस मामले में नहीं होगी. एसडीएम सोहावल और सीओ अयोध्या ने इस संबंध में जानकारी दी है. वहीं गैंगरेप मामले में पीड़िता के परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है.
आरोपी के समर्थकों ने धमकी दी है कि वह बच्चे और परिवार के सभी सदस्यों को मार डालेंगे. पीड़िता की मां ने कहा कि उन्हें फोन पर धमकी नहीं मिल रही है, बल्कि आरोपी के समर्थक सीधे उनके घर आकर धमकी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह लोग भदरसा के ही रहने वाले हैं और समुदाय विशेष से ताल्लुक रखते हैं.
उपचुनाव से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, अब नहीं बन पाएगी ये बात!
पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का आश्वासन
उन्होंने कहा कि हमें धमकी दी जा रही है कि तुम्हें मार डालेंगे. वह लोग कह रहे हैं कि सबको मार डालेंगे. इसपर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पीड़िता की मां को आश्वासन दिया कि परिवार की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी. प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को पीड़िता के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
मालूम हो कि, बीते दिनों अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया. आरोप है कि सपा नेता मोइद खान ने नाबालिग को नौकरी का झांसा देकर, उसके साथ दुष्कर्म किया. शिकायत में कहा गया है कि आरोपी उसके साथ दो महीने तक रेप करता रहा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. मामले का खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग के पेट में दर्द हुआ. परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां मेडिकल जांच के बाद पता चला कि वह गर्भवती है.