अयोध्या, एबीपी गंगा। बस्ती के बाद अयोध्या जनपद से सटे गोंडा में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद अयोध्या में सतर्कता बढ़ा दिया गई है। जनपद में आने वाले सभी मार्गों पर सील कर दिया गया है। बैरिकेडिंग करने के साथ-साथ सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। वहीं, सरयू घाटों पर नावों के संचालन पर भी प्रशासन ने रोक लगा दी है। बता दें कि कोरोना चुनौती से लड़ने के लिए अयोध्या तैयार है। आसपास के जिलों से सूचना मिली है कि पहले बस्ती जनपद में कोरोना के मरीज मिले थे और अब गोंडा जनपद में भी कोरोना के मरीज मिले हैं। यह दोनों जनपद अयोध्या से सटा हुआ है, ऐसे में यहां पर एहतियात के तौर पर आवागमन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है।


गोंडा-बस्ती की सीमाएं सील

राम नगरी अयोध्या में भी कोरोना संक्रमण न पहुंच सके, इसके लिए जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। अयोध्या से सटे बस्ती के बाद गोंडा में भी पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। बस्ती व गोंडा जनपद से सटे सीमाओं का जायजा लेने पहुंचे, जहां गोंडा से आने वाले कई वाहनों को रोककर वापस कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सीमा को पूरी तरह सील करते हुए सुरक्षाकर्मियों को निर्देशित किया है कि परमिशन के बिना किसी भी व्यक्ति को एंट्री न दी जाए।


सरयू नदी की नावों पर भी प्रतिबंध

साथ ही, सरयू नदी में चल रहे नावों को भी प्रतिबंधित करते हुए जल पुलिस को भी निर्देश दिए गए। लगातार ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सभी को समय-समय पर पानी व अन्य चीजें उपलब्ध कराई जा सके, इसका भी निर्देश अधिकारियों को दिया गया है।


अयोध्या में वाहनों के प्रवेश पर रोक

आपको बताते चलें कि अभी जिले में एक भी व्यक्ति कोरोना से पीड़ित नहीं है। ऐसे में अयोध्या जनपद के लिए यह राहत भरी खबर है, लेकिन बस्ती जनपद में मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। अब गोंडा में भी एक नए मरीज की पुष्टि हुई है। ऐसे में अयोध्या के प्रशासन ने अयोध्या की सीमाओं को सील कर दिया है और बिना किसी अनुमति के अयोध्या में किसी भी तरीके के वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ना ही किसी व्यक्तियों को अयोध्या आने का प्रवेश मिलेगा।


एसएसपी आशीष तिवारी  का बयान

एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि आसपास के कई जनपद कोरोना प्रभावित हैं और अयोध्या में यह संक्रमण न पहुंच सके, इसलिए सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। लॉकडाउन के चलते सिर्फ मालवाहक वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही, अन्य जिले से आने वाले लोगों को स्थानीय अधिकारी से परमिशन लेने के बाद ही प्रवेश दी जाएगी। वहीं, सरयू नदी होने के कारण जल मार्ग पर भी जल पुलिस को एक्टिवेट किया गया है, जिससे जलमार्ग से किसी भी प्रकार का आवागमन ना हो सके और अयोध्या को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।



यह भी पढ़ें: