UP News: अयोध्या (Ayodhya) के ऐतिहासिक सूर्य कुंड (Surya Kund) के नवीनीकरण के काम में तेजी आने वाली है. दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या की परियोजनाओं को पूरा करने की डेडलाइन तय कर दी है जिसके बाद स्थानीय प्रशासन लगातार निर्माण कार्य पर नजर बनाए हुए हैं. धार्मिक नगरी में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने वाली है और इसे देखते हुए सार्वजनिक सुविधाओं की चीजें भी बनाई जा रही हैं. 


डीएम कर रहे हैं काम की समीक्षा


यूपी सरकार ने सूर्य कुंड के नवीनीकरण और अन्य विकास कार्यों के लिए वित्त वर्ष 2022-23 में 140 करोड़ रुपये का आवंटन किया है. बता दें कि सूर्य कुंड अयोध्या के दर्शन नगर के 14 कोशी परिक्रमा मार्ग पर स्थित है. इस काम को लेकर डेडलाइन जारी करने के बाद स्थानीय प्रशासन ने निर्माण स्थल का दौरा शुरू कर दिया है. अयोध्या के डीएम नीतिश कुमार ने शनिवार को सूर्य कुंड का शनिवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे काम में तेजी लाएं और समय के भीतर उसे पूरा करें.


Ayodhya News: हैदरगंज डबल मर्डर केस का खुलासा, 5 गिरफ्तार, पांच की तलाश जारी, मृतकों की हुई पहचान


इन परियोजनाओं में खर्च होंगे करीब 500 करोड़


डीएम नीतीश कुमार इसके बाद दर्शन नगर में बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण करने भी पहुंचे. दरअसल राम मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण भी किया जा रहा है. इसके लिए सरकार ने 300 करोड़ का प्रस्ताव रखा है. वहीं, राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में दर्शनार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और इसे देखते हुए सरकार ने सार्वजनिक सुविधाओं और मल्टी लेवल पार्किंग के लिए 209.7 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव रखा है. 


ये भी पढ़ें -


Agra News: आगरा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, SSP और ADA उपाध्यक्ष भी बदले, जानिए किसे क्या जिम्मेदारी मिली