Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं. लोग में उत्साह अपने चरम पर पहुंच रहा है. लोगों के अयोध्या पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. लोगो को आने जाने में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए नया रिंग रोड बनाया जा रहा है, तो वहीं सरयू के किनारे श्री राम के जन्म स्थान और लीला के बाद संसार को छोड़कर जाने वाले स्थान यानि गुप्तार घाट से नयाघाट तक लक्ष्मण पथ का निर्माण भी किया जा रहा है.


इतने करोड़ की लागत से तैयार होगी रिंग रोड
रिंग रोड के जरिए ट्रैफिक को अयोध्या के बाहर से ही निकाल दिया जाएगा, जिससे अयोध्या में जाम की समस्या नहीं पैदा होगी. 67.57 किलोमीटर लंबे रिंग रोड के निर्माण में 3935 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इस रिंग रोड के लिए अयोध्या के 36 गोंडा के 11 और बस्ती जनपद के 13 गावों से जमीनें ले ली गई हैं. आवश्यकता की लगभग जमीनों की उपलब्धता होने के बाद टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है. इससे न सिर्फ अयोध्या के भीतर ट्रैफिक का दबाव कम होगा, बल्कि इन जिलों तक पहुंचने में आसानी होगी. 


डीएम नीतीश कुमार बताया कि जो रिंग रोड बन रहा है उसकी लंबाई 67.5 किलोमीटर होगी. उसके लिए लैंड एक्विजिशन हमने कंप्लीट कर लिया है, किसानों को 85% भुगतान भी हो चुका है और कब्जा भी हम लोग ले रहे हैं. इस पर काम भी इस पर शीघ्र ही शुरू होगा और जैसे ही (NHI) का डीपीआर स्वीकृत होगा वैसे ही हम लोग काम शुरू कर देंगे.


अयोध्या से सीधे गुप्तार घाट पहुंचेंगे श्रद्धालु
अयोध्या का जन्मभूमि परिसर जहां श्री राम का जन्म स्थान है तो गुप्तार घाट उनका लीला समाप्त करने के बाद जल समाधि स्थल है. इसलिए लक्ष्मण पथ के जरिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जन्मस्थल और उनके जल समाधि स्थल को जोड़ा जा रहा है. लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण किए जाने वाले इस लक्ष्मण पथ पर लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत आएगी. इससे देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों का गुप्तारघाट तक पहुंचना आसान हो जाएगा.  


पर्यटकों के लिए डेवलप होगा सेपरेट एरिया
नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी प्लानिंग लॉन्ग टर्म है 14 कोसी पंचकोसी चौड़ीकरण होगा, उसके बाद हम लोगो ने गुप्तारघाट से राजघाट जो बंधा का निर्माण हुआ है उसके अलोंग लक्ष्मण पथ बनेगा वो फोरलेन का होगा. हमारा कनेक्टिविटी काफी बढेगा, चौदह कोसी पंचकोसी मार्ग होंगे. 17 अकड़ की अलग अलग तीन पार्किंग एक 5 एकड़ एक 35 अकड़ एक 10 एकड़ की पार्किंग हम लोगो वहाँ बनायेगे तो एक अलग एरिया हमारा सेपरेट डेवेलोप होगा.


जो अभी जो हमारा साकेत पेट्रोल पंप के पास लोड है एक अलग हम डेवलप करेंगे सेपरेट एरिया पार्किंग की 70 एकड़ की एरिया डेवलप कर रहे हैं काफी व्यापक रूप से लाभ होगा जो श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने की संभावना है उसकी दृष्टि से पूरा एरिया डेवलप किया जा रहा है और जो साकेत पेट्रोल पंप के पास जो साकेत सदन है उसको गुप्तार घाट का एक रोड उससे कनेक्ट करेंगे एक मार्ग हम और भी बनाएंगे जो उदय से गुप्तार घाट तक उसको कनेक्ट करेगा पूरा ग्रीड पैटर्न पर बनेगा जो शहर के लोग हैं सीधे गुप्तार घाट तक जा पाएंगे.


ये भी पढे़ं: UP News: बसपा ने निष्कासित सांसद दानिश अली कांग्रेस में होंगे शामिल?, अजय राय ने किया सबकुछ साफ