Ayodhya News: सेल्समैन सड़क के किनारे बेच रहा था डिटर्जेंट, तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, हादसे में 4 लोगों की मौत
Road Accident: क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि सैल्समेन मोटरसाइकिल पर निरमा लेकर गांव-गांव बेच रहा था. रोड के किनारे ही कुछ स्थानीय महिला और बच्चे निरमा खरीदने के लिए इकठ्ठा हुए थे.
![Ayodhya News: सेल्समैन सड़क के किनारे बेच रहा था डिटर्जेंट, तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, हादसे में 4 लोगों की मौत Ayodhya Road Accident Pickup Car Hit Salesman Motorcycle 4 people died ANN Ayodhya News: सेल्समैन सड़क के किनारे बेच रहा था डिटर्जेंट, तेज रफ्तार पिकअप ने मारी टक्कर, हादसे में 4 लोगों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/2d59eb49152b8e0dc5eaa358b07abb1f1677153993883448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayodhya News: अयोध्या (Ayodhya) के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली के पास अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. हादसा उस समय हुआ जब एक डिटर्जेंट बेचने वाला सेल्समैन सड़क के किनारे मोटरसाइकिल खड़ी कर ग्राहकों को डिटर्जेंट पाउडर दिखा रहा था, उसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी और उसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े लोगों पर पलट गई.
इस भीषण सड़क हादसे में डिटर्जेंट बेच रहा सेल्समैन और डिटर्जेंट खरीद रही एक महिला, एक युवती और एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं रुदौली क्षेत्र में दूसरे हादसे में लखनऊ से अयोध्या जिला अस्पताल ड्यूटी करने जा रहे तीन डॉक्टरों की अनियंत्रित होकर कार पलट गई जिसमें तीनों डॉक्टर घायल हो गए सभी डॉक्टर को लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय लोगों के मुताबिक रुदौली के मुजफ्फरा के पास सड़क के किनारे काफी भीड़ थी और लोग दुकानों पर खरीदारी कर रहे थे. इसी बीच मोटरसाइकिल सवार एक सेल्समैन सड़क के किनारे मोटरसाइकिल खड़ी कर डिटर्जेंट बेचने लगा. डिटर्जेंट देखने के लिए कई लोग उसकी मोटरसाइकिल के आसपास खड़े हो गए. इसी बीच हाईवे से गुजर रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने अनियंत्रित होकर पहले एक बाइक को टक्कर मारी और उसके बाद सड़क के किनारे डिटर्जेंट खरीद रहे लोगों पर जाकर पलट गई. वाहन की रफ्तार बेहद तेज होने के कारण कई लोग पिकअप के नीचे दब गए.
आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पिकअप हटाकर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक महिला, एक युवती एक बच्चे समेत सेल्समैन की मौत हो चुकी थी. हादसे के शिकार लोगों की पहचान जातिरा, नेहा, अब्दुल हसन और थाना जिला सीतापुर सहित एक अन्य शामिल है.
हादसे में चार लोगों की मौत
क्षेत्राधिकारी रुदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे फैजाबाद लखनऊ राजमार्ग पर थाना रुधौली के अंतर्गत राम जगदीशपुर के निकट हाईवे पर दुर्घटना हुई जहां मोटरसाइकिल पर निरमा लेकर सैल्समेन गांव गांव बेच रहा था. रोड के किनारे ही कुछ स्थानीय महिला और बच्चे निरमा खरीदने के लिए एकत्रित हो गए थे. पीछे से आती हुई एक तेज रफ्तार पिकअप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में जो फेरी वाला था उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसमें एक लड़की, एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई थी. इसके अतिरिक्त एक महिला और बच्चा घायल हो गए थे. मृतकों को तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)