Ayodhya Road Condition: बद से बदतर हालत में हैं अयोध्या की सड़कें, खोखले नजर आ रहे हैं भाजपा विधायक के दावे
Roads in UP: यूपी के अयोध्या में सड़कों (Roads) का हाल बद से बदतर है. अयोध्या (Ayodhya) से भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता (Ved Prakash Gupta) जमीन पर खोखले दिखाई देते हैं.
Road Condition in Ayodhya: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने के साथ ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की घोषणा की गई थी. इसके लिए योजनाएं भी बनीं और अभियान भी चले. अयोध्या (Ayodhya) को लेकर प्रदेश से लेकर केंद्र की तरफ से विकास योजनाओं की घोषणाएं हो रही हैं. लेकिन, सच्चाई ये है कि यहां की सड़कों (Roads) का हाल बद से बदतर है. अयोध्या से भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता (Ved Prakash Gupta) का दावा है कि उनको पिछली सरकार से गड्ढा युक्त सड़कें मिली थी, जिसको उन्होंने गड्ढा मुक्त कर दिया है. लेकिन, प्राकृतिक आपदा और लगातार बारिश (Rain) के चलते फिर सड़के क्षतिग्रस्त हो गई हैं. सड़कों की मरम्मत के लिए कार्य चल रहा है. हाल ही में अयोध्या दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी सड़कों के गड्ढों को लेकर निर्देश दिए थे. लेकिन, इस बीच जमीन पर अयोध्या विधायक के दावे खोखले दिखाई देते हैं.
प्रकृति के ऊपर किसी का जोर नहीं चलता
अयोध्या भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का कहना है कि प्रकृति के ऊपर किसी का जोर नहीं चलता है. इस प्रदेश में हम लोगों को गड्ढा युक्त सड़कें मिली थी, बुरी दशा थी. यहां दुर्दशा थी और प्रदेश लूट, बिरादरी वाद, धर्म का अड्डा बन गया था. उन्होंने कहा कि जैसे ही योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने उसके बाद हर क्षेत्र में काम हुआ है. जितने हाईवे हैं साढ़े 4 साल में बने हैं वो कभी नहीं बने. प्राकृतिक आपदा आई है बहुत बारिश हुई है. मुख्यमंत्री यहां आए थे, उन्होंने निर्देशित किया था कि जितनी सड़कें हैं वो गड्ढा मुक्त होंगी. टूट हुई सड़कों पर काम चल रहा है. विधायक ने कहा कि हमारी सरकार जो कहती है वो करती है. मुख्यमंत्री भी क्षेत्र पर निरंतर अपनी नजर रखे हुए हैं. इस प्रदेश को कैसे उत्तम प्रदेश बनाना है इस लेकर ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं.
सड़क हादसों को लेकर कही ये बात
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि स्वाभाविक है जब फोर लेन, सिक्स लेन बनेगी और लोग इस बात का ख्याल नहीं रखेंगे कि हमें किस स्पीड में चलना है तो समस्या हो जाती है. ये तो हमेशा कहा जा रहा है कि हाईवे पर 70 से 80 की स्पीड से कम चलना चाहिए. लोग 120 से 140 की स्पीड में चलेंगे तो हादसे होंगे. निश्चित रूप से इसके लिए भी सरकार प्रयासरत है. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, प्रशिक्षण दिया जा रहा है. लोगों को इसके लिए शिक्षित भी किया जा रहा है कि सड़क पर किस प्रकार चलना है और हादसे से बचाव करना है.
एक महीने में सड़कें ठीक हो जाएंगी
वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सड़कों पर जो गड्ढे हो रहे हैं उनको भरने का कार्य होगा. सड़कें बन रही हैं, काम चालू है. हमेशा जब बरसात ज्यादा होती है तब गड्ढे हो जाते हैं. मुख्यमंत्री ने आदेश दिए हैं कि गड्ढा मुक्त के साथ-साथ सड़कें साफ-सुथरी होनी चाहिए, इसे लेकर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि 'मुझे भरोसा है अगले एक महीने में ये सड़कें ठीक हो जाएंगी.'
ये भी पढ़ें: