UP News: अयोध्या (Ayodhya) में जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर (Transformer) में चिपक जाने से पांच गायों की दर्दनाक मौत हुई है. ये हादसा अयोध्या जनपद के रुदौली (Rudauli) क्षेत्र अंतर्गत खोंचकला गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही से हुआ है. यह गाएं जमीन पर रखे विद्युत ट्रांसफार्मर के करंट की चपेट में आ गई और तड़प-तड़प कर मर गई. 


कैसे हुई घटना?
दरअसल, खोंचकला गांव में सरकारी ट्यूबवेल के समीप जमीन में यह ट्रांसफार्मर रखा हुआ था. लापरवाही की हद इतनी की सुरक्षा की दृष्टि से तार तक से बर कटिंग नहीं की गई थी. इसी का नतीजा यह रहा कि खतरे से बेपरवाह गाएं इनके पास चली गई और विद्युत करंट की चपेट आ गई. जिसके बाद एक के बाद एक 5 गायों की जान चली गयी. यह ट्रांसफार्मर गांव के संपर्क मार्ग के किनारे होने के कारण आम जनमानस के लिए भी बेहद खतरनाक है और बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकता है.


Ram Vilas Yadav: रिटायर्ड IAS अधिकारी रामविलास यादव की आज कोर्ट में पेशी, भ्रष्टाचार मामले में विजिलेंस कर रही है पूछताछ


क्या बोले एसपी?
घटना की जानकारी के बाद स्थानीय सुजागंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. विद्युत विभाग के कर्मचारियों से इस बारे में बात की और गांव के लोगों को समझाया भी कि इस तरह की घटनाओं से कानून व्यवस्था की स्थिति न उत्पन्न हो जाए. इसलिए अयोध्या के नवागत पुलिस कप्तान कहते हैं कि ऐसी चीजों और स्थानों को चिन्हित किया जाएगा और संबंधित विभाग से बात कर उसे सही कराया जाएगा. इस सबके बावजूद विद्युत विभाग का कोई भी शीर्ष अधिकारी इस बारे में बात करने को तैयार नहीं है.


एसएसपी अयोध्या प्रशांत वर्मा ने कहा कि अगर इस तरह की कोई खतरनाक चीज है. जिससे व्यक्तियों और पशुओं के जान माल का खतरा है तो ऐसी चीजों को चिंहित किया जाएगा और संबंधित विभाग से वार्ता कर उसे सही कराने का प्रयास किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Bareilly News: दलित युवक की हत्या के आरोपी जीशान के होटल पर चला बुलडोजर, रोटी खरीदने को लेकर हुआ था विवाद