Ayodhya Sadhu Murder: अयोध्या के हनुमान गढ़ी में नागा साधु का शव मिलने से हड़कंप मच गया. 44 वर्षीय राम सहारे दास हनुमान गढ़ी परिसर में दो शिष्यों के साथ रहते थे. मृतक के गले पर गहरे निशान पाए गए हैं. पुलिस को गला दबाकर हत्या किए जाने का संदेह है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. मौके पर फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया है. मंदिर परिसर में लगा सीसीटीवी कैमरा बंद मिला है. साधु के शव बरामदगी की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे.


हनुमान गढ़ी में साधु का शव मिलने से हड़कंप


एसएसपी आरके नैय्यर ने बताया कि मृतक के गले पर गहरे निशान पाए गए हैं. माना जा रहा है कि गला दबाकर साधु की हत्या की गई है. उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया. साधु के दो शिष्यों पर हत्या को अंजाम देने का शक जताया गया है. एसएसपी आरके नैय्यर के मुताबिक एक शिष्य को हिरासत में लिया गया है. वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है. दूसरा शिष्य ऋषभ शुक्ला पुत्र उमेश शुक्ला मौके से फरार है.


एक शिष्य हिरासत में, दूसरा मौके से है फरार


उन्होंने बताया कि फरार ऋषभ शुक्ला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है. अयोध्या के राम जन्मभूमि थाने में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. एसएसपी ने बताया कि गुरुवार की सुबह सात बजे सूचना मिली कि हनुमान गढ़ी में राम सहारे दास का मृत शरीर कमरे में मिला है. जानकारी पाकर फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस ने मौके का मुआयना किया.


उन्होंने कहा कि साधु के साथ दो शिष्य कमरे में रहते थे. मंदिर परिसर से सीसीटीवी कैमरा बंद मिला है. फरार दूसरे शिष्य को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई कानून के अनुसार करेगी. बता दें कि एक  महीने के अंदर हनुमान गढ़ी में दूसरी वारदात हुई है. कुछ दिन पहले नागा साधु की खुदकुशी का मामला सामने आया था.


Azam Khan: 'अगर उन्हें लगता है अन्याय हुआ है तो...', आजम खान की सजा पर क्या बोले योगी सरकार के मंत्री