अयोध्या, एबीपी गंगा। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण द्वारा मठ मंदिरों और ट्रस्ट का सोना गोल्ड बॉन्ड के जरिए उधार लेने के सुझाव से मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी पूरी तरह सहमत है. उन्होंने कहा कि जब जरूरत होती है तो इंसान भगवान या अल्लाह से मांगते हैं. अब अगर सरकार को जनता की भलाई के लिए जरूरत है तो मंदिर, मस्जिद या फिर ट्रस्ट सभी को देना चाहिए और किसी भी पार्टी का नेता हो इस समय उसे सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए.



दूसरी तरफ राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने सीधे तौर पर पृथ्वीराज चव्हाण और कांग्रेस पर मठ मंदिर विरोधी होने का आरोप लगाया है. सत्येंद्र दास ने संत-महंतों और मंदिरों से अपील भी की है कि मंदिरों पर चढ़ाया गया सोना भगवान का होता है, उसकी सुरक्षा करें. उनका कहना है कि ऐसी कोई जरूरत होगी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लोगों से अपील करेंगे लेकिन यह मांग करने वाले पृथ्वीराज चव्हाण कौन हैं.



वहीं, इस पूरे मामले पर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास का कहना है कि कांग्रेस की मानसिकता साधु-संतों, मठ- मंदिरों और हिंदू जनमानस को परेशान करने वाली रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने मठ-मंदिरों के बारे में जिस प्रकार का बयान दिया है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की मैडम इटली से हैं. 70 वर्षों तक आपकी शासन सत्ता रही है और 70 वर्षों तक आपने मठ-मंदिरों और हिंदू संप्रदाय को प्रताड़ना दी है. इसी मानसिकता के चलते आप गर्त में चली गईं और अभी भी आपकी मानसिकता नहीं बदली है.