अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सैफई दौरे के बाद जिस तरह समाजवादी पार्टी के लोगों ने उस स्थान पर गंगाजल का छिड़काव कर पवित्र करने की बात कही उसको लेकर अब अयोध्या के साधु-संतों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. साधु-संतों ने इस कृत्य को मां गंगा का अपमान बताया है. अयोध्या के साधु-संतों का मानना है कि ये ओछी और दुर्भाग्यपूर्ण प्रक्रिया है, इसलिए साधु-संत इसकी निंदा करते हैं. साधु-संतों ने कहा कि अखिलेश यदि साधु बनना चाहते हैं तो अयोध्या आएं और सरयू में स्नान करें. जैसे योगी जी अयोध्या के विकास के लिए काम कर रहे हैं वैसा अखिलेश जी भी करें.  


संतों ने जताई नाराजगी 
हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि ''माननीय अखिलेश यादव जी सैफई में जो माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज का दौरा हुआ. कोई मुख्यमंत्री 28 साल बाद आपके क्षेत्र में दौरा करने गया लेकिन आपका व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है. मां गंगा का अपमान आपने किया है. आपके कार्यकर्ता ने जिस प्रकार से हेलीपैड पर गंगाजल का छिड़काव किया वो दुर्भाग्यपूर्ण है. साधु-संत इसका पुरजोर विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि योगी की सरकार है बोगी कि नहीं. ये संतों की सरकार है डांस बालाओं की सरकार नहीं. जिस प्रकार से आपने संतों का अपमान किया, मां गंगा का अपमान किया वो दुर्भाग्यपूर्ण है. इन्हीं गुंडों की देन है कि आपकी सरकार चली गई. यहां गुंडे जेल जाने से कांपते हैं और आपकी सरकार में गुंडे जेल से ही बाहर फिरौती मांगते थे. आपको क्षमा मांगना चाहिए हिंदू जनमानस से साधु-संतों से.'' 


ये हास्यास्पद और निंदनीय है
संत समिति के अध्यक्ष कन्हैया दास ने कहा कि ''ये कार्य अत्यंत ही हास्यास्पद और निंदनीय है. समाजवादी पार्टी की ओछी मानसिकता का परिचायक है. उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का जहां हेलीकॉप्टर उतरा वहां गंगाजल छिड़ककर ये उसी तरह से नकल कर रहे हैं जैसे योगी जी मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश करते समय किया था. उन्होंने कहा कि अखिलेश जी लगता है साधु बनने की भी प्रक्रिया में तैयार नहीं हैं और अगर साधु बनना चाहते हैं तो अयोध्या आएं और सरयू में स्नान करें. जैसे योगी जी अयोध्या के विकास के लिए काम कर रहे हैं वैसे अखिलेश जी भी करें. योगी जी का हेलीकॉप्टर जहां उतरा वहां गंगाजल छिड़कना ओछी मानसिकता का परिचायक है. संत समाज इसकी घोर निंदा करता है.''


संतों का सम्मान सबको करना चाहिए
तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने कहा कि ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सैफाई दौरे के बाद जहां पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरा था, उस जगह पर गंगाजल का छिड़काव किया है. संतों का सम्मान सर्वोपरि था, है और रहेगा. संतों का सम्मान सबको करना चाहिए और गौ, गंगा भारतीय संस्कृति की मूल है.'' तंज कसते हुए महंत परमहंस दास ने कहा कि ''मुख्यमंत्री जी का हेलीकॉप्टर उतरने के पहले जल छिड़कना चाहिए. वो भूल गए होंगे. मुख्यमंत्री के जाने के बाद उनको याद आया होगा तब वहां पर है गंगाजल छिड़का गया है, इसमें नाराजगी की ऐसी कोई बात नहीं है.''


ये भी पढ़ें:


महंत नरेंद्र गिरी और आनंद गिरी के बीच सुलझा विवाद, शिष्य ने पैर पकड़कर मांगी माफी