UP News: सुर साम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के नाम पर अयोध्या (Ayodhya) में बनने जा रहे चौराहे का विरोध शुरू हो गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmbhoomi Tirth Kshetra Trust) के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के आवास पर महंत कमलनयन दास के नेतृत्व में बैठक की गई. इस बैठक में अयोध्या के प्रमुख मंदिरों के महंत मौजूद थे. बैठक में तय किया गया कि नया घाट में स्वर्गीय लता मंगेशकर के स्मृति में बनाए जा रहे चौराहे का विरोध किया जाएगा. उस चौराहे का नाम रामानंद संप्रदाय के प्रमुख आचार्य जगद्गुरु रामानंदाचार्य (Ramanandacharya) के नाम पर रखे जाने की मांग की है.


पीएम और सीएम से की जाएगी शिकायत


संत समाज ने कहा कि हम अयोध्या के प्रमुख चौराहे पर लता मंगेशकर के चौराहे का नाम नहीं पड़ने देंगे इसका विरोध करेंगे. संत समाज ने कहा है कि लता मंगेशकर आदरणीय हैं उनके नाम पर कहीं और चौराहा बनाए जाए लेकिन राम नगरी अयोध्या में वैष्णो रामानंदाचार्य संप्रदाय के लोगों की नगरी है और ऐसे में हमारे जगतगुरु रामानंदाचार्य जी के नाम पर ही चौराहे का निर्माण किया जाए. संत समाज ने हर तरीके से आंदोलन की चेतावनी देते हुए लिखित शिकायत पत्र प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजने की बात कही है और आंदोलन की चेतावनी दी है.


अयोध्या के नया घाट क्षेत्र में स्वर्गीय लता मंगेशकर चौराहे का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी ने काम भी शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लता मंगेशकर के निधन के बाद घोषणा की थी कि अयोध्या के प्रमुख चौराहे का नाम उनकी याद में रखा जाएगा. अब संत समाज इसका खुलकर विरोध कर रहा है.


Gorakhapur: सीएम योगी कल गोरखपुर के लोगों को देंगे कम्हरिया घाट पुल की सौगात, नौ साल हुआ था ‘जल सत्‍याग्रह’


गोरखपुर में अपने मठ के भीतर बनाएं चौराहा - महंत कमलनयन


मणिराम दास छावनी के महंत और राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने कहा कि हम लता मंगेशकर जी का सम्मान और आदर करते हैं लेकिन अयोध्या रामानंदी और वैष्णो की नगरी है, यहां पर लता मंगेशकर के नाम का चौराहा नहीं बनेगा बल्कि जगतगुरु स्वामी रामानंदाचार्य जी के नाम पर चौराहा बनाया जाएगा. महंत कमल नयन दास ने कहा कि इसके लिए जो भी करना पड़ेगा उसके लिए संत समाज हर प्रकार से तैयार है. नाराजगी व्यक्त करते हुए महंत कमलनयन दास ने कहा कि मुख्यमंत्री को यदि लता मंगेशकर के नाम से चौराहा बनाना है तो गोरखपुर और अपने मठ के भीतर बनाएं, अयोध्या रामानंदी वैष्णो की नगरी है, यहां पर लता मंगेशकर के नाम से चौराहा नहीं बनेगा.


ये भी पढ़ें -


Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी पर एमपी-एमएलए कोर्ट में आरोप तय, जानिए- क्या है मामला