UP: लव जिहाद पर कानून लाने की तैयारी में योगी सरकार, अयोध्या के संतों ने जताई खुशी
अयोध्या में संतों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद दिया है. रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि लव जिहाद जैसे मामलों पर कानून बहुत पहले बन जाना चाहिए था.
अयोध्या: उत्तर प्रदेश में जल्द लव जिहाद पर कानून बनाने की सूचना पर अयोध्या के संतों ने हर्ष व्यक्त किया है. संतों ने ये भी कहा कि इस पर कानून बहुत पहले बन जाना चाहिए था लेकिन अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून लाते हैं और बनाते हैं तो ये प्रदेश में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार पर रोक होगी, इसकी संतों ने सराहना की है.
सीएम योगी को कहा धन्यवाद अयोध्या में संतों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद दिया है. संतों ने कहा कि रामलीला सीता के सम्मान में की गई और महिला के सम्मान में ही महाभारत हुई. ऐसे में भारत में भी महिलाओं के सम्मान में ठोस कदम उठाना चाहिए और लव जिहाद जैसे मामले पर रोक लगाने के लिए जल्द ही कानून बनाया जाए.
लड़कियों के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न पर लगाम लगेगी रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि लव जिहाद जैसे मामलों पर कानून बहुत पहले बन जाना चाहिए था. हिंदू लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. हिंदू लड़कियों को प्रलोभन देकर लव जिहाद में फंसाया जाता है. इसके खिलाफ कठोर कानून बने और कोई भी अगर लव जिहाद में पकड़ा जाता है तो उसको सजा मिले. इस तरह के मामले में हिंदू लड़कियों का शोषण होता है. ऐसे मामलों को अगर कानून बनता है तो बहुत ही अच्छी बात है. लड़कियों के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न पर लगाम लगेगी, साथ ही पकड़े गए व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई होगी.
यूपी सरकार का सराहनीय कदम वहीं, तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने कहा कि प्रदेश सरकार की ये पहल बहुत ही सराहनीय है. लव जिहाद के चक्कर में न जाने कितनी बहन-बेटियों का उत्पीड़न हुआ. भारत जैसे देश में जहां नवरात्र में कन्या का पूजन होता है वहां पर महिलाओं का शोषण बेहद ही निंदनीय है. लव जिहद में महिलाओं का उत्पीड़न करके उनको छोड़ दिया गया. नारी सम्मान में ये जो कदम प्रदेश सरकार की तरफ उठाया गया है ये बहुत ही सराहनीय है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ये कदम बेहद सराहनीय है.
ये भी पढ़ें: