Controversial Statement on Ramcharitmanas: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Bihar Education Minister Chandrashekhar) के द्वारा रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में संतों ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का पुतला फूंका और उनके खिलाफ नारे लगाए. इसके पहले संतों ने अयोध्या कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के लिए उनके खिलाफ तहरीर भी दी. संतों का कहना है कि नीतीश सरकार को उनसे तत्काल इस्तीफा ले लेना चाहिए और उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. यही नहीं उन्हें कुछ दिन के लिए प्रदेश से बाहर भी निकाल देना चाहिए.
खाक चौक के महंत परशुराम दास ने बिहार के शिक्षा मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि वो सीएम नीतीश कुमार से कहना चाहते हैं कि चंद्रशेखर को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाए और जरुरी कार्रवाई की जाए.
अयोध्या के संतों ने जताया विरोध
महंत परशुराम ने कहा कि हमने कल बिहार के शिक्षा मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, आज पुतला दहन किया है, हम लोग इसके लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. हमारे सनातन धर्म से जो भी खिलवाड़ करेगा जो भी उस पर अभद्र टिप्पणी करेगा, उसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. श्री राम जी हमारे आराध्य हैं. हम लोग उन्हीं के लिए जीते हैं और उन्हीं के लिए मरेंगे. ऐसे शिक्षा मंत्री को प्रदेश में रहने का कोई अधिकार नहीं है. ऐसे शिक्षा मंत्री का तत्काल इस्तीफा ले लेना चाहिए और उन्हें बाहर कर देना चाहिए. जिससे आगे कोई भी नेता या अभिनेता सनातन संस्कृति से खिलवाड़ ना करें.
शिक्षामंत्री चंद्रशेखर के इस्तीफे की मांग
मर्मज्ञ रामचरित मानस के संत मानस दास ने कहा कि हिंदू धर्म इतना समझौतावादी, मिलनसार और लोगों को मिलाकर चलता है, इसलिए अभी पहले देश निकाला करने की बात हो रही है. भगवान राम खुद जब 14 वर्ष बनवास के लिए निकले तो केवट से मिले निषादराज गोह से मिले और अन्य जनजातियों से मिले जिससे लोगों ने उनसे शिक्षा ली कि सब को मिलाकर चलना चाहिए. हम वसुधैव कुटुंबकम पर चलते हैं. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने हमारे ध्येय ग्रंथ रामचरितमानस जिसे बाबा तुलसीदास जी ने लिखा है उस पर टिप्पणी की है. उन्हें पद से हटा देना चाहिए.
संत मानस दास ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार कर हिरासत में रखना चाहिए. हमने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और आज पुतला दहन किया है. अब हिंदू जागरूक हो चुका है, अगर ऐसे ही नेता और अभिनेता टिप्पणी करते रहे तो और भी कुछ दहन करना पड़ेगा. बगावत हो गई है पूरा हिंदू समाज बहुत दुखी हो गया है और अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती तो इसका परिणाम देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- UP के माफियाओं की डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य की चेतावनी, कहा- 'कब्जा छोड़ दें, नहीं तो बुलडोजर है तैयार'