अयोध्या: मध्य प्रदेश के झाबुआ से कांग्रेस के विधायक कांतिलाल भूरिया ने राम मंदिर पर विवादित बयान देते हुए कहा कि बीजेपी दिन में राम मंदिर के नाम पर चंदा मांगती है और शाम को शराब पी लेते हैं. कांतिलाल भूरिया के विवादित बयान पर अयोध्या के संतो ने नाराजगी जताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है.


कांग्रेस के जमाने में नहीं हुआ विकास
संत समाज ने कहा है कि ये कांतिलाल भूरिया की दुर्भावना है. ऐसे व्यक्ति को राजनीति में नहीं होना चाहिए. इतना ही नहीं संतों ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी देश को तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. कांग्रेस भगवान राम को काल्पनिक बताती थी, भगवा पर उंगली उठाती है. कांग्रेस के जमाने में आज तक कोई विकास नहीं हुआ.


कांग्रेस की सोच निंदनीय है
संतों ने कहा कि कांग्रेस हमेशा देश विरोधी ताकतों के साथ खड़ी नजर आती है. पत्थरबाज हों, ट्रिपल तलाक का मामला हो, टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ खड़े होने का मामला हो, हमेशा कांग्रेस देश को तोड़ने की राजनीति करती आई है. संतों ने कहा कि निधि समर्पण अभियान से हर वर्ग के राम भक्तों को जोड़ने की एक सराहनीय पहल है जिसकी देशभर में प्रशंसा हो रही है. कांग्रेस की सोच ही निंदनीय है. कांतिलाल भूरिया जैसे नेता को दिवालिया घोषित कर देना चाहिए.


होना चाहिए कांग्रेस मुक्त भारत का प्रयास
तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने कहा की कांतिलाल भूरिया का बयान निंदनीय है. इस तरीके का बयान उनको नहीं देना चाहिए. राम मंदिर निर्माण के लिए संघ के कार्यकर्ता निधि समर्पण अभियान चलाकर देश के हर वर्ग के राम भक्तों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इस अभियान की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है. देशवासियों को सजग होकर कांग्रेस मुक्त भारत के लिए प्रयास करना चाहिए.


बयान का विरोध करता है संत समाज
जगतगुरु राम दिनेशाचार्य ने कहा कि ये कांतिलाल भूरिया की दुर्भावना है. श्रीराम पूरे विश्व के आराध्य हैं. जो भगवान श्रीराम पर कटाक्ष करते हैं, ऐसे लोगों को दिवालिया घोषित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी राजनीतिक पार्टी है, उस पर कटाक्ष किया जा सकता है. लेकिन, भगवान पर कटाक्ष करना आपकी दूषित मानसिकता का परिचय है. संत समाज इस तरह के बयान का विरोध करता है.


ये भी पढ़ें:



योगी सरकार ने ई गवर्नेंस की तरफ बढ़ाया कदम, पेपरलेस होगी कैबिनेट


गाजीपुर बॉर्डर पर कंटीले तार, शायराना अंदाज में अखिलेश ने सरकार पर किया वार, जानें क्या कहा