UP News: मदरसों (Madrasa) में राष्ट्रगान को अनिवार्य किए जाने के बाद अयोध्या (Ayodhya) के संतों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. संत समाज ने कहा कि मुख्यमंत्री के फैसले का हार्दिक स्वागत और धन्यवाद है. हजारों वर्षों से भारतीय संस्कृति राष्ट्रवाद और राष्ट्रीयता छिन्न भिन्न रही है. उसको सवांरने का जो काम मुख्यमंत्री कर रहे हैं, उसके लिए धन्यवाद है. 


संतों ने क्या उठाए सवाल
संत समाज ने कहा कि इससे किसी को भी तकलीफ नहीं होना चाहिए क्योंकि वंदे मातरम और राष्ट्रगान राष्ट्रीयता की पहचान होती है. संत समाज ने कहा कि मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षक और संचालकों को पता नहीं राष्ट्रगान से क्यों तकलीफ होती है? जिस देश में खाते हैं उस देश के प्रति वफादारी और निष्ठा क्यों नहीं रहती. संतो ने सवाल उठाते हुए कहा कि तथाकथित अल्पसंख्यक क्या राष्ट्रीयता का उनके अंदर कोई भाव नहीं है? क्या देश के प्रति वर्ग विशेष की जिम्मेदारी नहीं होती? मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के इस फैसले का साधुवाद और धन्यवाद है.


क्या बोले हनुमानगढ़ी के महंत
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बधाई मंगल कामना है. मैं साधुवाद दूंगा योगी जी को मदरसा ही नहीं सभी सरकारी संस्थान में राष्ट्रगान अनिवार्य होना चाहिए. मदरसों में राष्ट्रगान को अनिवार्य किए जाने पर बोलते हुए कहा कि बहुत सुंदर कार्य किया. वंदे मातरम राष्ट्रगान क्योंकि राष्ट्रीयता की पहचान राष्ट्रगान से होती है. किसी को इससे तकलीफ नहीं होना चाहिए. मदरसे में मौलवी मदरसे में पढ़ने वाले छात्र और उसके संचालक को पता नहीं क्यों राष्ट्रगान से इतना तकलीफ होती है. राष्ट्रीय गान से किसी को क्या तकलीफ हो सकती है. जिस देश का नमक खाते हो जिस देश में रहते हो उसके प्रति वफादारी उसके प्रति भाव उसके प्रति निष्ठा राष्ट्रगान में है जो तथाकथित अल्पसंख्यक है क्या राष्ट्रीयता का उनके अंदर कोई भाव नहीं है? क्या उनके अंदर जहां पानी पीते हैं, जहां हवा लेते हैं, जिस देश का अन्न खाते हैं क्या अपने घर के प्रति उनके पास कोई जिम्मेदारी नहीं है? इस के नाते योगी जी को साधुवाद अपार उत्साह है अपार खुशी है.


क्या सीएम को दिया धन्यवाद
संत समिति के महामंत्री पवन दास शास्त्री ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी का व्यक्तिगत रूप से और संत समिति की ओर से महामंत्री होने के नाते संपूर्ण विश्व के सनातन धर्मी मतालंबी जितने लोग हैं की तरफ से हार्दिक बधाई देता हूं. हजारों वर्षों से जो हमारे भारतवर्ष की सांस्कृतिक राष्ट्रवाद राष्ट्रीयता छिन्न-भिन्न रही है. उसको सवांरने का काम उन्होंने किया है और यह बहुत बड़े जन भावनाओं का उन्होंने आदर किया है. इसके लिए धन्यवाद आगे हिंदू राष्ट्र तक जाकर यह निर्माण रुके इसके लिए याचना भी करते हैं. कामना भी करते हैं हम लोग मांग भी करते हैं.


ये भी पढ़ें-


Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी को लखनऊ ले जा रही वैन रास्ते में हुई खराब, आई है ये खबर


UP MLC Elections 2022: एमएलसी चुनाव से पहले सपा को एक और झटका, पूर्व एमएलसी कैलाश सिंह ने किया बीजेपी को समर्थन देने का एलान