पाकिस्तान में मंदिर पर हमले का अयोध्या में भी विरोध, संतों ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
अयोध्या के साधु-संतों ने पाकिस्तान में हिंदू मंदिर में हमले को लेकर विरोध जताया है. संतों ने एक बैठक कर पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी है.
Ayodhya News: पाकिस्तान में हिंदू मंदिर पर हुए हमले का विरोध राम नगरी अयोध्या में भी हो रहा है. इसको लेकर अयोध्या में साधु-संतों ने बैठक की. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा गया है.
साधु-संतों ने पत्र में मांग की है कि पाकिस्तान में मंदिर तोड़े जाने का राष्ट्रीय स्तर पर विरोध होना चाहिए. साथ ही इस मामले पर दबाव बनाकर पाकिस्तान को फिर मंदिर निर्माण कराने तथा मंदिर का जीर्णोद्धार कराने का दबाव बनाया जाना चाहिए. बता दें कि दो दर्जन से ज्यादा संतों ने प्रधानमंत्री के नाम चिट्ठी भेजी है.
दोषियों को कठोर सजा दिए जाने की मांग
बैठक की अध्यक्षता कर रहे बैदेही बल्लभ शरण ने कहा कि पाकिस्तान में गणेश मंदिर को तोड़ दिया गया और मंदिर में आगजनी की गई. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की अयोध्या के संत निंदा करते हैं. मंदिर को तोड़ने वाले को कठोर सजा मिले. साथ ही प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि अगर इस घटना का विरोध नहीं किया गया तो पाकिस्तान में जितने भी सनातन धर्म के लोग रह रहे हैं. सनातन धर्म का उत्पीड़न कर समय-समय पर मंदिरों को तोड़ते रहेंगे. प्रधानमंत्री से मांग की गई है कि पाकिस्तान पर दबाव बनाएं और इस घटना के शामिल आरोपियों को कठोर सजा मिले.
राम मंदिर आंदोलन के अगुआ रहे रामविलास दास वेदांती के शिष्य सत्येंद्र दास वेदांती ने कहा कि अभी हाल ही में हम लोगों ने राम मंदिर के भूमि पूजन की वर्षगांठ मनाई है. उसी दिन पाकिस्तान में बर्बरता पूर्व गणेश मंदिर को तोड़ा गया. इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भी पाकिस्तान की सरकार ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया. जबकि इस मामले को लेकर वहां की कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा.
बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान में रहीम यार खान के भोंग में गणेश मंदिर में हमला किया गया था. हमले के बाद मंदिर में आग लगा दी गई थी.
ये भी पढ़ें: