UP News: अयोध्या में रामलला के मंदिर की तरफ जाने वाले राम पथ और भक्ति पथ पर लगाई गई 50 लाख रुपये से अधिक कीमत की 3800 ‘बैम्बू लाइट’ और 36 ‘गोबो प्रोजेक्टर लाइट’ चोरों ने चुरा लीं. इस मामले में पुलिस की तरफ से एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. अब इस मामले पर अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.


अयोध्या में राम पथ से लाइटें चोरी होने पर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, "ये बहुत चौंकाने वाली घटना है. राम पथ कोई मामूली पथ नहीं है राम पथ का पूरी दुनिया में नाम हो गया है. राम पथ से लाइट की चोरी होना और वो भी ऐसे समय जब हमारे मुख्यमंत्री अयोध्या में ही हों. ये मामला गंभीर है और इसको गंभीरता पूर्वक लेकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए." 




सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि रामपथ कोई मामूली गलियारा नहीं है, रामपथ पूरी दुनिया का हो गया है. चोरों का मनोबल कितना बड़ा है, वह कितने बड़े हैं ये तो बीजेपी के लोग जानते होंगे. जो भी चोर हों उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, ये मामला कोई छोटा मोटा नहीं है.


वहीं इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर बीजेपी सरकार को घेरा. अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर लिखा-" अयोध्या में चोरों ने की कानून-व्यवस्था की बत्ती गुल. इसलिए जनता पहले ही कह रही थी, बिन बिजली के खंभा किया गया है. भाजपा सरकार, मतलब अंधेर नगरी सब तरफ अंधकार."


बता दें कि अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए ठेके के तहत फर्म यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स द्वारा रामपथ के पेड़ों पर 6400 बैम्बू लाइट और भक्तिपथ पर 96 गोबो प्रोजेक्टर लाइट लगाई गई थीं. वहीं अब पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार 19 मार्च तक सभी लाइट लग चुकी थीं, लेकिन नौ मई को निरीक्षण के बाद पता चला कि कुछ लाइटें गायब हैं. जांच में मालूम हुआ कि करीब 3,800 बैम्बू लाइट तथा 36 गोबो प्रोजेक्टर लाइट चोरों द्वारा चुरा ली गई हैं.


एजेंसी इनपुट के साथ


लखनऊ की डॉक्टर को किया 1 हफ्ते 'Digital Arrest', खुद को CBI का अफसर बताकर ठगे 2.81 करोड़