UP News: उत्तर प्रदेश में अभी उपचुनाव का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन उससे पहले ही हर दल अपनी सियासी रणनीति को धार दे रहा है. राज्य में उपचुनाव को लेकर सियासी पारा भी हाई है. लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद से समाजवादी पार्टी हावी नजर आ रही है. इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जहां चुनाव होने वाले हैं वहां से यादव और मुसलमान अधिकारियों को हटाया जा रहा है. 


अधिकारियों को हटाए जाने के दावे पर सांसद अवधेश प्रसाद की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, 'हमें मिल्कीपुर का चुनाव जीतने से कोई नहीं रोक सकता है. उनसे पास पुलिस और सरकार है जिसकी दुरुपयोग वे चुनाव के दौरान करेंगे. उनका यही इतिहास रहा है. लेकिन जब भी जनता और सरकार के बीच टकराव हुआ है तब जनता की ही जीत हुई है.'


Allahabad High Court: कॉलेजियम ने इलाहाबाद HC में नौ स्थायी न्यायाधीशों के लिए नामों की सिफारिश की


ये किया दावा
अयोध्या के सांसद ने दावे के कहा, '2027 का विधानसभा चुनाव भी समाजवादी पार्टी जीतकर सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी उत्तर प्रदेश में इस बार 50 से ज्यादा सीट नहीं जीतेगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा.' सपा सांसद ने 2022 के मतदाता सूची से उपचुनाव कराए जाने पर कहा कि अयोध्या में वोट काटने का प्रयास किया जा रहा है.


उन्होंने कहा कि यादव और मुसलमानों का वोट काटने का यह प्रयास है. उपचुनाव को 2022 के सूची से ये कराएंगे. लेकिन हम ये सूची लेकर चुनाव आयोग जाएंगे. वहीं अयोध्या रेप केस के आरोपी सपा नेता मोइद खान पर कहा कि मामला कोर्ट में है वहां से फैसला आने दीजिए. इनका बुलडोजर नया नहीं है ये जितना जनता का नुकसान करना था कर चुके हैं.


दूसरी ओर अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव की जिम्मेदारी सीएम योगी आदित्यनाथ को दिए जाने पर कहा कि केंद्र के लोगों ने अयोध्या में उनको फंसा दिया है. बीजेपी में आपस में खींचतान मची हुई है. हमारे महाराज को हटाने के लिए यह किया जा रहा है.