Awadhesh Prasad Son Ajit Prasad FIR: उत्तर प्रदेश के फैजाबाद (अयोध्या) से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ अपहरण, धमकी देने और मारपीट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. सपा सांसद ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि उनका बेटा मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार है.


सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने अपने बेटे पर मुकदमा दर्ज किये जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आरोप निराधार और राजनीति से प्रेरित हैं. उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव (सपा अध्यक्ष) ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मेरे बेटे को उम्मीदवार बनाया है और सपा यह सीट जीत रही है, जिससे भाजपा बेचैन है.” प्रसाद ने दावा किया कि उनके बेटे के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने भाजपा पर रौनाही थाना क्षेत्र में पुलिस अत्याचार के खिलाफ आंदोलन को दबाने की साजिश करने का आरोप लगाया. आंदोलन में दुखीराम नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी.


पुलिस के अनुसार, शनिवार को यहां कोतवाली शहर पुलिस थाना में रवि तिवारी नामक व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज कराई.पुलिस ने बताया कि यह कथित घटना शनिवार दोपहर फैजाबाद शहर में स्टेट बैंक मुख्य शाखा चौराहे के पास एक जमीन खरीद में कमीशन को लेकर विवाद के बाद हुई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुकदमा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 140 (3) (अपहरण), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 191 (3) (घातक हथियार से लैस होकर बलवा करना), 351 (3) (जान से मारने की धमकी देना) के तहत दर्ज किया गया है.


प्रॉपर्टी डीलिंग से जुड़े हैं अवधेश प्रसाद


उन्होंने बताया कि यह घटना कथित तौर पर एक जमीन खरीद मामले में कमीशन को लेकर विवाद के बाद शनिवार दोपहर फैजाबाद शहर में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के चौराहे के पास हुई. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि अजीत प्रसाद और पांच-छह अन्य लोगों ने तिवारी पर हमला किया, धमकी दी और उसका अपहरण कर लिया. अजीत प्रसाद ‘प्रॉपर्टी डीलिंग’ व्यवसाय से जुड़े हुए हैं.


अजीत की मिल्कीपुर सीट से उपचुनाव लड़ने की संभावना


अवधेश प्रसाद के लोकसभा सदस्य चुने जाने और विधानसभा सीट से उनके इस्तीफे के कारण होने वाले उपचुनाव में अजीत प्रसाद के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मिल्कीपुर सीट से उपचुनाव लड़ने की संभावना है. हालांकि, सपा ने आधिकारिक तौर पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. शिकायतकर्ता अयोध्या के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पलिया रिसाली गांव का रहने वाला है. शहर कोतवाली के प्रभारी अश्विनी पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए हैं और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. 


देव दीपावली पर 12 लाख दीपों से जगमग होंगे वाराणसी के घाट, नाव और होटलों की है बुकिंग जारी