UP News: अयोध्या से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद पर गंभीर आरोप लगे हैं. अजीत प्रसाद और उनके समर्थकों पर मारपीट करने के साथ अपहरण करने का आरोप लगा है. इस मामला में पीड़ित के ओर से नगर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. सपा ने अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है.


इस मामले में बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने सोशल मीडिया के जरिए ने पोस्ट कर लिखा, 'फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद, जिनको आज कल अखिलेश यादव अपनी छाती से लगाकर घूम रहे हैं, उनके बेटे अजीत प्रसाद ने रवि तिवारी का “अपहरण” करके उसकी “पिटाई” की. सपा कुछ सीटें क्या जीत गई, बलात्कार और गुंडागर्दी का सिलसिला थम ही नहीं रहा.' 


बीजेपी नेता ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में एक कहावत है - जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, उस गाड़ी में बैठा है गुंडा. ये उसी का प्रमाण है.' इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. इस मामले में पीड़ित रवि तिवारी का बयान आया है. रवि तिवारी पूराकलंदर थाना इलाके के पलिया तिवारी रहने वाले हैं.


योगी सरकार के मंत्री ने अखिलेश यादव को बताया 'कंस' का अनुयायी, तिरुपति विवाद पर भी दिया बयान


उनका दावा है कि परिचित अकवारा की रहने वालीं शीतला प्रसाद की जमीन को अजीत प्रसाद और लाल बहादुर नाम के नाम पर बैनामा कराने में उन्होंने मध्यस्थता की थी. इस दौरान अजीत प्रसाद के ओर से चेक के जरिए एक लाख रुपए दिए गए थे. रवि का दावा है कि वह शनिवार को सिविल लाइंस के पास एसबीआई बैंक के पास खड़े थे. इसी दौरान अजीत प्रसाद अपने समर्थक राजू यादव, एक सिपाही और 10 से 15 अज्ञात लोगों के साथ चार पहिया गाड़ी से वहां आए. 


पीड़िता का दावा है कि उन लोगों ने मुझे गाड़ी में बैठाया. उन्होंने मुझे गाड़ी में पीटा और फिर तहसील के पास उतार दिया. उन्होंने चेक के माध्यम से दिए गए एक लाख रुपए भी वापस ले लिए. इसका वीडियो भी उन लोगों ने बनाया है. इस पूरे मामले में पीड़िता ने थाने में शिकायत की है. जबकि पुलिस के ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि पीड़ित से इस मामले में पूछताछ की जा रही है. तहरीर में अजीत का नाम लिखा हुआ है.