(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ayodhya: शिवपाल यादव की मौजूदगी में सपा कार्यकर्ताओं में मारपीट, पूर्व MLC अस्पताल में भर्ती
UP Politics: सपा की पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा और उनकी बेटी के साथ भी धक्का-मुक्की हुई जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई. इस पूरे मामले को लीलावती कुशवाहा बड़ी साजिश बता रही हैं.
Ayodhya News: सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने मारपीट और बवाल कर दिया. इसकी शुरुआत समाजवादी पार्टी की पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा और उनकी बेटी के साथ धक्का-मुक्की से हुई. इस दौरान लीलावती कुशवाहा और उनकी बेटी को चोट आई है जिसके बाद लीलावती कुशवाहा अयोध्या जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं. उन्होंने इस पूरे घटना क्रम को बड़ी साजिश बताया और कहा कि जिस तरह पहले उनके बेटे की हत्या हो चुकी है उसी तरह उनकी भी किसी दिन हत्या हो जाएगी. वह यह पहले ही बता देना चाहती हैं.
शिवपाल यादव लगभग 11.30 बजे अयोध्या पहुंचे. सपा कार्यकर्ताओं के स्वागत के बीच वह कटेहरी विधानसभा के पूर्व विधायक रहे जय शंकर पांडे के घर पहुंचे. जय शंकर पांडे की पत्नी का हाल में ही देहांत हुआ है. उनके घर वालों से मिलने के बाद शिवपाल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सपा के एक दूसरे कार्यकर्ता के घर जाने के लिए निकले. शिवपाल यादव अभी जय शंकर पांडे के घर के सामने गाड़ी में बैठे ही थे कि सपा कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की और बवाल शुरू हो गया. इसी बीच सपा की पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा और उनकी बेटी के साथ भी धक्का-मुक्की हुई जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई.
लीलावती कुशवाहा के चेहरे पर चोट आई है
इस दौरान सपा की पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा के चेहरे पर और उनकी बेटी के हाथ में चोट आई है. इस पूरे मामले को लीलावती कुशवाहा बड़ी साजिश बता रही हैं और कह रही हैं कि जिस तरह पहले उनके बेटे की हत्या हुई थी उसी तरह किसी भी किसी दिन भी हत्या हो सकती है.
लीलावती कुशवाहा ने कहा कि ''बिल्कुल साजिश है, मेरे बेटे की हत्या तो हो ही चुकी है हमारी भी हत्या लोग करा सकते हैं. साजिश के तहत ही ऐसा हुआ है. कभी भी हो सकता है. सिक्योरिटी हटा ली गई और मेरी भी हत्या हो सकती है. मैं आप लोगों से कह दे रही हूं.''