Ayodhya Latest News: मनसे प्रमुख राज ठाकरे उत्तर भारतीयों के मुद्दे को लेकर भले ही अयोध्या आने को लेकर विवादों में फंस गए हो लेकिन शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की बेटे आदित्य ठाकरे 15 जून को अयोध्या पहुंच रहे हैं इसी दौरान वह दर्शन पूजन और आरती करेंगे और वापस मुंबई लौट जाएंगे उनकी तैयारी का जायजा लेने पहुंचे संजय राउत ने उनकी यात्रा पर बात की. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को अपना दोस्त बताया और भारतीय जनता पार्टी पर एक के बाद एक हमले किए इसी के साथ यह भी दावा कर दिया कि राज्यसभा चुनाव में शिवसेना अपनी दो सीटे जीतने में कामयाब होगी और 10 जून को सब कुछ सामने आ जाएगा.


 संजय राउत ने कश्मीरी पंडितों की समस्या पर दिया बड़ा बयान


कश्मीर में हो रही घटनाओं पर बोले कश्मीर टेरिस्ट आकर हिंदू पंडितों को खुलेआम दिनदहाड़े गोलियों से भून रहे हैं और अब तक 5000 कश्मीरी पंडितों ने कश्मीर छोड़ दिया है और इसे बीजेपी के लोग इसे छुटपुट घटना बता रहे हैं. संजय रावत ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल कहा कि अगर कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को किसी प्रकार की कोई समस्या हो रही है तो वह महाराष्ट्र में आकर के रह सकते हैं हम उनकी पूरी हिफाजत करेंगे इस तरह से अब तक 3 महीने में 57 कश्मीरी पंडितों की हत्या हुई जिसमें 17 ऐसे पुलिस अधिकारी हैं जो मुस्लिम है.


राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन करने का कोई इरादा नहीं


संजय राऊत ने कहा कि 15 तारीख को आदित्य ठाकरे सुबह यहां आएंगे दर्शन करेंगे दोपहर 12:00 बजे प्रेस वार्ता भी करेंगे इस्कॉन के मंदिर में दर्शन भी करने जाएंगे सरयू पर शाम को भव्य आरती भी की जाएगी यह हमारा धार्मिक कार्यक्रम है. इसमें हमारा कोई राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन करने का कोई इरादा नहीं है और ना ही हम करेंगे क्योंकि अब मंदिर बन चुका है हमारा हमारा सबका आस्था का विषय है राजनीति खत्म अब सिर्फ समाज के लिए काम करेंगे.


संजय रावत ने कहा कि पैगंबर के बारे में जो बात बीजेपी प्रवक्ता ने कही है उसका समर्थन इस देश में कोई करेगा नहीं. यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा उठ चुका है. संजय राउत ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लेकर कहा कि वह किसी के दबाव में आने वाले आदमी नहीं है. हम उनको बहुत ही नजदीक से पहचानते हैं हमारी उनकी मित्रता है. 


इसे भी पढ़ें:


Kanpur Violence पर आजमगढ़ से BJP प्रत्याशी निरहुआ ने कहा- 'ऐसे उपद्रवियों की अच्छे से होगी दवा'


Unnao News: सरकारी और किसानों की जमीन पर किया था कब्जा, DM ने लिया बड़ा एक्शन, 55 लाख की संपत्ति कुर्क