असदुद्दीन ओवैसी के यूपी के बाराबंकी जिले में दिए गए भाषण को लेकर अयोध्या के संतो में खासी नाराजगी है. तपस्वी छावनी के संत परमहंस ने तो ओवैसी के बयान से भी कई कदम आगे निकल गए और उन पर व्यक्तिगत और अभद्र टिप्पणी कर डाली. ऐसी टिप्पणी जिसको लेकर वह मुश्किल में भी फंस सकते हैं. इसके अलावा जगतगुरु राम दिनेशाचार्य ने ओवैसी को मानसिक रोगी तक बता दिया है. 


दिया विवादित बयान
अयोध्या के संत जगत गुरु परमहंस आचार्य ने एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के शाहीन बाग बनाने वाले बयान पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने ओवैसी को आतंकवादी बताकर दौड़ा-दौड़ाकर पीटने की बात कही है. इसके अलावा जगतगुरु राम दिनेशाचार्य ने ओवैसी को मानसिक रोगी करार दिया है. उन्होंने कहा, "ये उत्तर प्रदेश है यहां योगीजी का राज है. यहां उनकी सरकार रास्ते अच्छी तरह से खुलवाना जानती है." 


ओवैसी को कहा भड़काऊ भाईजान
वहीं हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा, "बड़े दुख की बात है जिस प्रकार से ओवैसी किसान बिल के तर्ज पर सीए और एनआरसी वापसी के लिए जो उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो शाहीन बाग बना देंगे. उत्तर प्रदेश को भाई ओवैसी जी भड़काऊ भाई जान उत्तर प्रदेश है, जहां योगीराज करते हैं भोगी नहीं. गलतफहमी मत पालना क्योंकि यह देश संविधान से चलता है और तुम्हारी गुंडई नहीं चलेगी."


ओवैसी ने की थी CAA वापस लेने की मांग
बता दें कि पीएम मोदी द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम से मांग की है कि अब सीएए, एनआरसी और एनपीआर को भी निरस्त किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा नहीं होता है तो दूसरा शाहीन बाग बनेगा. 


ये भी पढ़ें


CAA वापस लेने की मांग पर बोले राकेश टिकैत- ओवैसी और बीजेपी के बीच 'चाचा-भतीजे का रिश्ता'


Ballia News: ओमप्रकाश राजभर का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा- नेताओं को नागपुर में मिलती है झूठ बोलने की ट्रेनिंग